scriptआगरा कैंट से हावड़ा के बीच दो माह बंद रहेगी तूफान एक्सप्रेस | toofan express train | Patrika News
श्री गंगानगर

आगरा कैंट से हावड़ा के बीच दो माह बंद रहेगी तूफान एक्सप्रेस

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरDec 29, 2018 / 12:10 pm

Rajaender pal nikka

toofan express

आगरा कैंट से हावड़ा के बीच दो माह बंद रहेगी तूफान एक्सप्रेस

रेलवे की मनमर्जी से यात्रियों को परेशानी
बिहार और उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले लोगों के लिए बढ़ी परेशानी

श्रीगंगानगर. रेलवे ने फरमान जारी कर दो माह के लिए उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी को आगरा कैंट से हावड़ा के बीच बंद कर दिया है। गाड़ी का संचालन रोकने का कारण धुंध बताया जा रहा है। यह गाड़ी श्रीगंगानगर से हावड़ा के बीच चलने वाली लंबी दूरी की रात्रिकालीन गाड़ी है। इस गाड़ी को 13 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक बंद करने का निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। इस गाड़ी में श्रीगंगानगर से बड़ी संख्या में बिहार,उत्तरप्रदेश के लोग यात्रा करते हैं। लेकिन यह गाड़ी श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलाई जा रही है।
आगरा से हावड़ा के बीच इस गाड़ी का संचालन बंद होने से इलाके के यात्रियों को बिहार,उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल सहित अन्य शहरों को जाने के लिए सीधी गाड़ी नहीं मिल रही है। अब इलाकों में जाने वाली यात्रियों को हनुमानगढ़ या फिर बठिंडा जाकर अवध-असम गाड़ी पकडऩी पड़ती है।
हर साल क्यों रोका जा रहा संचालन
रेलवे पर सवाल उठ रहा है कि श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच क्या धुंध नहीं है? तो फिर आगरा कैंट से हावड़ा के बीच गाड़ी का संचालन क्यों रोका जा रहा है? गाड़ी बंद करने का न तो सांसद निहालचंद मेघवाल ने विरोध किया और न ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने।
दिल्ली के लिए अच्छी गाड़ी
यह गाड़ी हावड़ा से चलकर श्रीगंगानगर सुबह 7.10 बजे पहुंचती है और रात को श्रीगंगानगर से नौ बजे हावड़ा के लिए रवाना होती है। हालांकि श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन सराय-रोहिला सुपरफास्ट गाड़ी 10.40 बजे चलती है लेकिन इस गाड़ी का किराया उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस से अधिक है। इस कारण आम यात्री तूफान से ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में यात्रा करना पंसद करते हैं।
उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी हावड़ा तक चलनी चाहिए। यहां से बिहार, पटना, मुगलसराय, उत्तरप्रदेश व पश्चिम बंगाल तक यात्री जाते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में दो माह के लिए इस गाड़ी को बंद करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। नवीन कुमार, वास्तुनगर श्रीगंगानगर।
रेलवे इस गाड़ी को हर साल कोई न कोई बहाना बनाकर बंद करता है। पिछली बार पहले श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक बंद की थी और इस बाद आगरा कैंट से हावड़ा के गाड़ी बंद की है। यह गाड़ी हावड़ा तक नहीं जाने पर यात्रियों को परेशानी होती है। बबीता झा, बंसती चौक, श्रीगंगानगर।
दो माह आगरा तक चलेगी ट्रेन
उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर गाड़ी 15 फरवरी 2019 तक श्रीगंगानगर से आगार कैंट के बीच ही चलेगी। आगार कैंट से हावड़ा के बीच यह गाड़ी दो माह के लिए बंद की गई है।
डीके त्यागी, स्टेशन अधीक्षक, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल, श्रीगंगानगर।
पिछली बार भी रोका गया था संचालन
पिछले साल रेलवे ने एक दिसंबर से 13 फरवरी तक इस गाड़ी को श्रीगंगानगर से आगार कैंट तक बंद कर दिया था। जबकि आगार कैंट से हावड़ा के बीच चालू रखा। इसके बाद ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया तो रेलवे ने इस निर्णय को पलट दिया और इस गाड़ी हो आगार कैंट से श्रीगंगानगर के बीच चालू कर दिया और आगार कैंट से हावड़ा के बीच बंद कर दिया। इस बार भी रेलवे ने श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच गाड़ी को चालू रखा है।

Hindi News / Sri Ganganagar / आगरा कैंट से हावड़ा के बीच दो माह बंद रहेगी तूफान एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो