आज जिले में 13 जगह ऑनस्पॉट होगा वैक्सीनेशन, 12 सेंटर पर लगेगी दूसरी डोज
शहर में भी दो सेंटरो पर होगा वेक्सिनेशन
श्री गंगानगर•Aug 04, 2021 / 11:29 pm•
Raj Singh
आज जिले में 13 जगह ऑनस्पॉट होगा वैक्सीनेशन, 12 सेंटर पर लगेगी दूसरी डोज
श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को भी तेरह सेंटरों पर प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। सभी डोज बिना स्टॉल बुक कराए ऑन स्पॉट ही लगेगी। आईईसी प्रभारी विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएचसी रावला घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 99 डोज लगेगी। एससी 7 जीडी घडसाना में कोवैक्सीन की दूसरी 60 डोज, जीपी19 जीडी घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 66 डोज, पीएचसी 365 आरडी घडसाना में कोविशील्ड की दूसरी 22 डोज, जीपी 2 आरकेएम में कोविशील्ड की दूसरी 33 डोज लगेगी। पदमपुर ब्लॉक में पीएचसी चाननाधाम कोवैक्सीन की दूसरी 77 डोज लगेगी। सीएचसी सादुलशहर में कोवैक्सीन की दूसरी 150 डोज लगेगी। सादुलशहर की एससी खाराचक में कोविशील्ड की 27 प्रथम व 50 दूसरी डोज लगेगी। सीएचसी रायसिंहनगर में कोवैक्सीन की 360 दूसरी डोज, यूपीएचसी सूरतगढ़ में कोवैक्सीन की 400 दूसरी डोज, जिला अस्पताल में कोवैक्सीन की दूसरी 400 डोज लगेगी। मटका चौक विद्यालय श्रीगंगानगर में कोवैक्सीन की दूसरी 400 डोज लगेगी। आयुर्वेदिक औषधालय नेतेवाला में कोवैक्सीन की 400 डोज लगेगी।चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की ओर डोज आने के शुक्रवार को अधिक सेंटरो पर वेक्सिनेशन किया जाएगा।
Hindi News / Sri Ganganagar / आज जिले में 13 जगह ऑनस्पॉट होगा वैक्सीनेशन, 12 सेंटर पर लगेगी दूसरी डोज