17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आया किन्नू का आकार और स्वाद बढऩे का समय

Time to increase the size and taste of Kinnu..अपनी गुणवत्ता और रंग से दंग करने वाले किन्नू का आकार और स्वाद बढऩे का समय आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आया किन्नू का आकार और स्वाद बढऩे का समय

आया किन्नू का आकार और स्वाद बढऩे का समय

श्रीगंगानगर. अपनी गुणवत्ता और रंग से दंग करने वाले किन्नू का आकार और स्वाद बढऩे का समय आ गया है। अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, धुंध पड़ेगी इसका फल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाएगा। दूसरी तरफ, कई बागों में फलों का झडऩा परेशानी का सबब बना हुआ है। कई किन्नू उत्पादकों ने रविवार को बताया कि फल तैयार होने में पूरा साल लगता है, अब मेहनत का परिणाम मिलने का समय आया तो झडऩा शुरू हो गया है। कई बागों में तो फल झडऩे से पेड़ के नीचे ढेर लग गए हैं। कुछ अन्य किसानों के अनुसार उनके यहां उत्पादन ठीक रहता लग रहा है। आकार अच्छा है और काफी फलों का रंग भी बदल गया है।
&किसानों को इन दिनों किन्नू में बिना जरूरत पानी नहीं देना चाहिए। वर्षा के बाद पर्याप्त नमी बागों में हैं। कुछ बागों में फल झड़ रहे हैं, ऐसा नमी की अधिकता तथा गत दिनों तापमान के अधिक रहे उतार-चढ़ाव की वजह से हो रहा है’ -डॉ. एमके कौल, पूर्व निदेशक (शोध), कृषि विश्वविद्यालय।