अनूपगढ़. पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए एसआई भूप सिंह ने गांव बांडा कॉलोनी के पास 3 ट्रकों को सीज किया। पुलिस ने अवैध बजरी, पुट्टी और ईंटों से भरे ट्रक को सीज कर इसकी सूचना परिवहन और खनिज विभाग को दी गई। सूचना मिलने परिवहन विभाग के एसआई प्रवीण बिश्नोई ने बजरी से भरे ट्रक पर 65 हजार रुपए और पुट्टी से भरे ट्रक पर 40500 रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं खनिज विभाग के एएमई नोरंग ने बजरी से भरे ट्रक पर 1 लाख 78 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सीज किए गए तीनों ट्रकों को गांव बांडा कॉलोनी की पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि चक 1 एलएसएम बांडा कॉलोनी भारतमाला रोड पर सहायक उप निरीक्षक भूप सिंह व अन्य ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान अनूपगढ़ से रायसिंहनगर की ओर जा रहे ट्रक को रुकवाया गया। जांच की गई तो वह ट्रक अवैध बजरी से ओवरलोड था। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य ओवरलोड ट्रैकों को भी सीज किया गया है जिसमें एक में पुट्टी के कट्टे और दूसरे में ईंटें भरी हुई थी। तीनों ट्रकों को बांडा कॉलोनी पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है और परिवहन विभाग तथा खनन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई। सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि बजरी से भरे ट्रक पर 65 हजार रुपए और पुट्टी से भरे ट्रक पर 40500 रुपये का जुर्माना लगाया है।उन्होंने बताया कि इस सप्ताह ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 4 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। खनिज विभाग के एएमई नोरंग ने बताया कि अवैध बजरी से भरे ट्रक पर 1 लाख 78 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।