एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि बीकानेर रोड पर एयू बैंक के आगे बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे राहगीरों ने एक युवक का शव लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एबुलेंस के माध्यम से शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के पास एक मोबाइल मिला। मोबाइल लॉक था तथा एयरप्लेन मोड पर था। मोबाइल की सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में चलाया तो अन्य मोबाइल नबरों के आधार पर मृतक की पहचान मानकथेड़ी निवासी महेन्द्र(30) पुत्र नौरंगलाल के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें
दीवार तोड़कर कमरे में घुसा ट्रेलर, धमाके की आवाज सुनकर सहमे ग्रामीण, सोते हुए दंपति को रौंदा, पति की दर्दनाक मौत
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं, सिटी थानाधिकारी दिनेश सारण व एएसआई रणवीर सिंह ने भी मौका मुआयना किया। एयू बैंक के ऊपर आईआईएफएल होम लोन कपनी के ऑफिस की टूटी हुई खिड़की में एक काले रंग का बैग भी मिला। उसमें पेचकस सहित अन्य औचार थे। दोपहर में परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मृतक के भाई विकास की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। यह भी पढ़ें
4th क्लास का स्टूडेंट बिना होमवर्क किए पंहुचा स्कूल, शिक्षिका ने सिर पर मारा डंडा तो निकलने लगा खून, परिजनों ने किया हंगामा
छत पर बांस के लट्ठ में लगाई थी रस्सी
एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक चिनाई मिस्त्री का काम करता था तथा नशे का आदी था। मंगलवार को वह घर से काम पर जाने का कहकर निकला था। वह कल रात को सूरतगढ़ पहुंचा तथा गोल्ड लोन ऑफिस में चोरी करने की फिराक में सैन मंदिर परिसर में पड़े बांस की सीढ़ी से ऊपर चढ़ा। इसके बाद बांस के लट्ठ व दीवार के माध्यम से गोल्ड लोन कपनी के ऑफिस के ऊपरी छत पर चढ़ गया। इसके बाद उसने साइड बोर्ड में बांस के लट्ठ को लगाया तथा रस्सी के जरिए ऑफिस की खिड़की के शीशे को तोड़ा। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे एयू बैंक के आगे सड़क किनारे गिरा गया। सिर मेें गहरी चोट की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के गिरने की घटना एयू बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। युवक मंगलवार सुबह करीब 5.27 बजे गिरा था।