15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

शहरी इलाके में दिनदहाड़े सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपी मनोहनलाल अकेला ही सूने मकानों में चोरी की वारदात करता था। इसके चलते उसको किसी का पता नहीं चल पाता था। ऐसे में आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था।

Google source verification

– आरोपी पर पहले से 14 प्रकरण विचाराधीन
श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकानों से चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई चोरी की वारदात खुलने की उम्मीद है। आरोपी पर पहले से ही 14 प्रकरण विचाराधीन है।


पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि 27 अपे्रल को साधुवाली कुम्हार धर्मशाला के पास के निवासी भूपेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर ताले तोडकऱ 70 हजार रुपए की नकदी, 30 ग्राम चांदी व एक सोने का लॉकेट चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम छिम्पा को सौंपी।

गांव साधुवाली में दिन दहाड़े एक के बाद एक चोरी की वारदात होने से ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल पैदा हो रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉयड बुलाकर निरीक्षण कराया। थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम की ओर से एक माह में गांव में संदिग्ध घूमने वाले, फेरीवालों व संदिग्धों व्यक्तियों के बारे में ग्रामीणों व मुखबिर से जानकारी जुटाई। इलाके में सीसीटीवी फुटेज चक किए गए। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी मनोहरलाल उर्फ मनोज उर्फ विनोद उर्फ मोटा पुत्र किशनलाल नायक निवासी वार्ड नंबर चार बाबा रामदेव मंदिर के पास गजसिंहपुर को ट्रेस आउट करके गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान शहरी व ग्रामीण इलाके में सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात भी खुलने की संभावना है। पूछताछ में अभी आरोपी ने साधुवाली में दो बड़ी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम में एएसआई हेतराम छिम्पा, कांस्टेबल कृष्ण साहू, विकास गोदारा व नरपत सिंह शामिल रहे। जिसमें कृष्ण साहू, विकास गोदारा व डीएसटी के अश्वनी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से चोरी के जेवर व नकदी बरामदगी के प्रयास कर रही है।


फाइनेंस के काम बहाना लेकर घूमता था आरोपी
– पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोहरलाल नायक बाइक फाइनेंस के काम का बहाना लेकर गांवों में घूमता रहता था, इस कारण लोगों की नजर में नहीं आता था। आरोपी गजसिंहपुर का रहने वाला है और छह माह पहले ही रिद्ध गणेश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा था। इस कारण आमजन की नजर से बचा हुआ था।


अकेले करता था वारदात
– पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोहनलाल अकेला ही सूने मकानों में चोरी की वारदात करता था। इसके चलते उसको किसी का पता नहीं चल पाता था। ऐसे में आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था।

पुलिस ने गहन जांच पड़ताल व मुखबिरों की सूचना के बाद वारदात को ट्रेस आउट कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से लूट, चोरी, नकबजनी, नारकोटिक्स, अवैध हथियार व मारपीट के 14 प्रकरण दर्ज होकर कोर्ट में विचाराधीन है।