scriptदिवाली से पहले घर में छाया मातम, ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे आ गई मौत, अचानक 11 हजार केवी बिजली का तार गिरा और जकड़ ली गर्दन | There was mourning in the house before Diwali, he died while sitting on the tractor, suddenly 11 thousand KV electric wire fell and caught his neck | Patrika News
श्री गंगानगर

दिवाली से पहले घर में छाया मातम, ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे आ गई मौत, अचानक 11 हजार केवी बिजली का तार गिरा और जकड़ ली गर्दन

विश्राम अपने घर के बाहर ट्रैक्टर पर बैठा था और तभी 11 हजार केवी की जर्जर बिजली लाइन टूटकर गिर गई। मृतक विश्राम के परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और सरकार से मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की।

श्री गंगानगरOct 28, 2024 / 01:52 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: बामनवास क्षेत्र के बड़ीला गांव में रविवार सुबह बिजली हादसे में युवक विश्राम मीणा (26) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब विश्राम अपने घर के बाहर ट्रैक्टर पर बैठा था और तभी 11 हजार केवी की जर्जर बिजली लाइन टूटकर गिर गई। मृतक विश्राम के परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और सरकार से मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से बिजली विभाग को इस जर्जर लाइन को बदलने के लिए कह रहे थे। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। सूचना पर तहसीलदार बनवारी लाल शर्मा, थाना अधिकारी हेमेंद्र चौधरी और पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतक रानीला सरपंच सरोज मीना का देवर है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: BJP जिला उपाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, रोकने के बजाय वीडियो बनाती रही पुलिस, हुआ वायरल

यूं हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार हादसे से कुछ देर पहले ही विश्राम के कुछ दोस्त घर से उसे जबरन दातासूती ग्राम में एक क्रिकेट मैच में खेलने के लिए ले गए थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। नए घर का निर्माण कार्य चलने के कारण मृतक विश्राम क्रिकेट मैच बीच में ही छोड़कर वापस घर आ गया। युवक घर के आगे पानी की तराई के लिए आए पानी के टैंकर पर लगे ट्रैक्टर में ड्राइवर सीट पर बैठकर परिवार जनों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक से ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। इससे तार ने युवक की गर्दन को जकड़ लिया। हादसे के दौरान कार्य कर रहे मजदूर दूर होने की वजह से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद बड़ीला गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है। हादसे में मृतक के परिजनों ने विद्युत निगम को जिम्मेदार बताते हुए परिजनों में से किसी को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा सहित अन्य जीवन यापन से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। वहीं बिजली हादसे को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार लंबे समय से बिजली विभाग को इस जर्जर 11 केवी हाई टेंशन लाइन को बदलने एवं कम ऊंचाई पर झूल रहे तारों को सही करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / दिवाली से पहले घर में छाया मातम, ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे आ गई मौत, अचानक 11 हजार केवी बिजली का तार गिरा और जकड़ ली गर्दन

ट्रेंडिंग वीडियो