बिजली बिल जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव
निगम ने बिल जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। मीटर रीडर के पास हैंडल्ड डिवाइस होगी। जोधपुर डिस्कॉम ने इस संबंध में संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में 4,67,509 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें 3,83,345 घरेलू उपभोक्ता हैं। जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, जैसलमेर तथा नए जिलों में अनूपगढ़, फलौदी और सांचौर को भी में ऑन-स्पॉट बिलिंग में शामिल किया गया है।उपभोक्ता दो बार खुद ही बिल जारी कर सकेगा
ऑन-स्पॉट बिलिंग के लिए कंपनी हर उपखंड पर 30 मोबाइल और उतने ही छोटे प्रिंटर मीटर रीडर को उपलब्ध कराएगी, ताकि मीटर रीडर ऑनलाइन डेटा फीड कर उपभोक्ता को ऑन-स्पॉट बिल उपलब्ध करवा सके। इसमें उपभोक्ता ऐप के माध्यम से मीटर की फोटो ऑनलाइन डालकर और मीटर की रीडिंग भरकर दो बार खुद बिल जारी कर सकेगा।किसी तरह का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा
जोधपुर डिस्कॉम के लेखाधिकारी लोकेश बंसल का कहना है कि प्रति माह उपभोक्ता को विद्युत बिल दिया जाएगा। इससे बिलिंग प्रक्रिया जरूर बदल जाएगी, लेकिन इससे किसी उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। उपभोक्ता का विद्युत मीटर चार्ज या सरचार्ज पहले दो माह का एक साथ लिया जाता था, जबकि अब प्रति माह आधा लगकर आएगा। डिस्कॉम का नया स्पॉट बिलिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसके लिए बेंगलूरू की कंपनी से अनुबंध किया गया है। कंपनी ने स्पॉट बिलिंग के लिए सॉफ़्टवेयर तैयार किया है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड किया जाएगा। विद्युत निगम का मीटर रीडर उपभोक्ता के घर पर जाकर मोबाइल में फोटो लगाकर मीटर रीडिंग ऑनलाइन भरकर ऑन-स्पॉट उपभोक्ता को बिजली का बिल उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए कंपनी हर सहायक अभियंता कार्यालय में एक कार्मिक और सर्किल जिला स्तर पर तीन कार्मिकों की नियुक्ति करेगी, जो इस ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग करेंगे।