प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का विष्णुदत्त नेहरा इन दिनों विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कस्बे से बाहर गया था। इसी दौरान शुक्रवार रात चोरों ने उसके मकान पर धावा बोल दिया। सुबह पड़ोसियों ने मकान खुला देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक विष्णु दत्त को दी है। घटना के बाद सूचना पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। चोर कितने रुपए अथवा सामान ले गए हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मकान मालिक विष्णुदत्त का इंतजार कर रही है। उसके आने के बाद ही चोरी हुई राशि अथवा रुपए के बारे में जानकारी ली जाएगी।