scriptमकान मालिक गया था विवाह समारोह में, घर पर बोल दिया चोरों ने धावा | Theft at village Lalgarh Jattan of Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

मकान मालिक गया था विवाह समारोह में, घर पर बोल दिया चोरों ने धावा

लालगढ़ जाटान.

श्री गंगानगरMay 18, 2019 / 11:37 am

jainarayan purohit

Theft

मकान मालिक गया था विवाह समारोह में, घर पर बोल दिया चोरों ने धावा

जिले के गांव लालगढ़ जाटान में शुक्रवार रात एक घर में चोरी हो गई। घटना के समय मकान मालिक विवाह समारोह में गांव से बाहर गए थे। मकान पर ताला देखकर चोरों ने इसे निशाना बनाया। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने मकान खुला देखा तो इसकी सूचना गांव में ही रह रहे मकान मालिक के भाई को दी। इस पर वह मौके पर पहुंचा। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस पर सीओ ग्रामीण कमल कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे। इन लोगों ने घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस के डॉग स्कवायड की मदद से भी घटना के बारे में तथ्य जुटाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का विष्णुदत्त नेहरा इन दिनों विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कस्बे से बाहर गया था। इसी दौरान शुक्रवार रात चोरों ने उसके मकान पर धावा बोल दिया। सुबह पड़ोसियों ने मकान खुला देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक विष्णु दत्त को दी है। घटना के बाद सूचना पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। चोर कितने रुपए अथवा सामान ले गए हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मकान मालिक विष्णुदत्त का इंतजार कर रही है। उसके आने के बाद ही चोरी हुई राशि अथवा रुपए के बारे में जानकारी ली जाएगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / मकान मालिक गया था विवाह समारोह में, घर पर बोल दिया चोरों ने धावा

ट्रेंडिंग वीडियो