श्री गंगानगर

दिल्ली के लिए शाम को भी ट्रेन चलेगी

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/
 
 

श्री गंगानगरFeb 11, 2019 / 09:12 pm

Krishan chauhan

दिल्ली के लिए शाम को भी ट्रेन चलेगी

दिल्ली के लिए शाम को भी ट्रेन चलेगी
तिलक ब्रिज सादुलपुर ट्रेन का श्रीगंगानगर तक होगा विस्तार

रेलवे बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्दी चलेगी श्रीगंगानगर के लिए नई गाड़ी

श्रीगंगानगर. इलाके की जनता को कम किराए में दिल्ली के लिए एक और रेल सेवा की नई सौगात जल्द मिलने वाली है। यह रेल गाड़ी पूरी तरह से ओवरनाइट पैसेंजर रेल सेवा होगी। इसे रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड के इडी कोचिंग आशीष कुमार ने इस गाड़ी के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे प्रशासन अब इसके लिये रैक की व्यवस्था कर रहा है। इस गाड़ी के कुछ कोच श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर आ चुके हैं। सांसद निहालचंद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी को जल्दी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संभवत: अगले सप्ताह यह गाड़ी श्रीगंगानगर से शुरू हो जाएगी। रेलवे इसकी अभी से तैयारियां कर रहा है। दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जाएगा। उत्तर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक बढ़ाया जा रहा है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तार होने के बाद सादुलशहर मंडी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा मिलेगी।
इन स्टेशनों पर होगा गाड़ी का ठहराव

यह गाड़ी श्रीगंगानगर जंक्शन से रवाना होकर सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, हरपालू, रामपुराबेरी, परवेजपुर, लुहारू, सुहासड़ा, सतनाली, नावां, नांगल डकरोटा,जैरपुर पाली, महेन्द्रगढ़, भोजावास, गुडाकेमला, कनीनाखास, डहीना जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी, कुम्भावास मुंडलिया डाबड़ी, खलीलपुर, इंछापुरी, जटोला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पातली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडग़ाव, बीजवासन, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली, किशनगंज, नई दिल्ली व शिवाजी ब्रिज (दिल्ली) स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
स्लीपर कोच भी होगा
इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिये चार स्लीपर कोच भी लगाये जा रहे है। इसके अलावा 16 जनरल कोच व दो एसएलआर सहित यह गाड़ी कुल 22 कोच की होगी।
गाड़ी की यह समय सारणी
श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पैसेंजर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पैसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेंगी। स्टेशन बार समय सारणी जल्द जारी होगी।
———–
दिया था अगस्त माह में प्रस्ताव

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई से मिले थे।
वर्जन…
तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जाएगा। इस गाड़ी के कुछ रैक की आपूर्ति हुई है पूरे रैक मिलने पर इस गाड़ी को शुरू किया जाएगा।
-डीके त्यागी, स्टेशन अधीक्षक, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / दिल्ली के लिए शाम को भी ट्रेन चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.