श्री गंगानगर

अपनी कार छोड़ बस में सवार होकर रवाना हुए विधायक

– जयपुर में श​क्ति प्रदर्शन के लिए पर्याप्त बसें नहीं होने पर उखड़े बिहाणी

श्री गंगानगरDec 16, 2024 / 11:32 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। राज्य की भजन सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में मंगलवार को जयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में आयोजित किया जाएगा। जयपुर में सरकार के इस शक्ति प्रदर्शन में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी को लेकर जिले से पचास से अधिक बसों की रवानागी सोमवार रात को हुई। अम्बेडकर कॉलेज के खेल मैदान से इन बसों की रवानगी के दौरान रात करीब सवा नौ बजे पर्याप्त बसों की संख्या नहीं होने पर विधायक जयदीप बिहाणी ने नाराजगी जताई। विधायक बिहाणी ने बताया कि जिला प्रशासन बसों की व्यवस्था करने में नाकाम रहा है। विधायक ने पहले जिला प्रशासन को बीस बसों को कार्यकर्ताओं के लिए मंगवाया था लेकिन जिला प्रशासन की ओर से 11 बसें ही उपलब्ध कराई गई जबकि कई कार्यकर्ता बसों का इंतजार करते रहे। सूचना मिलने पर विधायक खुद अम्बेडकर कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचे। वहां पांच प्राइवेट बसों की व्यवस्था कराई। अपनी कार के अलावा अन्य वाहनों से कार्यकर्ताओं की जयपुर भिजवाया। विधायक बिहाणी अपनी कार की बजाय कार्यकर्ताओं के साथ बस में रवाना हुए है।

टारगेट हुआ दुगुना तो दौड़ा प्रशासन

पहले प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में दस बसों का टारगेट दिया गया लेकिन सरकार में उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह टारगेट दुगुना कर दिया। ऐसे में सोमवार को दिनभर बसों का जुगाड़ करने के लिए जिला प्रशासन ने जुटा रहा। अम्बेडकर कॉलेज के खेल मैदान से इन बसों की रवानगी के दौरान रात करीब सवा नौ बजे पर्याप्त बसों की संख्या नहीं होने पर भाजपाईयों ने विधायक बिहाणी को पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया। इधर, उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक उपखंड खंड से पहले दस बसों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन इसके बाद इसकी संख्या बढ़ा दी। नए आदेश के अनुरुप श्रीगंगानगर उपखंड के शहरी क्षेत्र से 11 और ग्रामीण क्षेत्र से सात बसों की रवानागी की गई है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर विधानसभा में 11 शहरी क्षेत्र और दो ग्रामीण क्षेत्र से बसों को जयपुर के लिए रवाना किया गया है।


महिलाओं को रवाना करने के लिए कलक्टर पहुंची


सोमवार रात करीब नौ बजे आंगनबाड़ी समेत कई महिलाओं को बसों में जयपुर के लिए रवानगी के दौरान जिला कलक्टर डा. मंजू खुद पहुंची। इस दौरान जिला परिषद सीइओ सुभाष कुमार, एसडीएम रणजीत कुमार, नगर परिषद के लेखाधिकारी राकेश अरोड़ा, आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेशाध्यक्ष सीता स्वामी आदि मौजूद थे।

प्रत्येक बस में प्रभारी सरकारी कार्मिक


शहरी क्षेत्र की बसो का रवानगी अम्बेडकर कॉलेज ग्राउंड से की गई। प्रत्येक यात्री को एक पानी की बोतल, कचरा संग्रहण के लिए डिस्पोजल बैग, प्रत्येक बस में प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में सरकारी कार्मिक भी साथ रवाना किया गया है। इन बसों के साथ तहसीलदार बृजलाल शर्मा और नायब तहसीलदार आदराम जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बसों की मॉनीटरिंग के तौर पर श्रीगंगानगर पंचायत समिति बीडीओ भंवरलालऔर चूनावढ़ नायब तहसीलदार मनजीत सिंह को अधिकृत किया गया है, ये दोनों भी बसों में साथ गए है।

Hindi News / Sri Ganganagar / अपनी कार छोड़ बस में सवार होकर रवाना हुए विधायक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.