-गंगनहर में सिंचाई पानी में भी हुआ इजाफा,पानी चोरी पर अकुंश लगाने के लिए नियमित गश्त भी जारी पत्रिका की मुहिम का असर श्रीगंगानगर.गंगानगर की लाइफलाइन गंगनहर में सिंचाई पानी में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को 45 आरडी पर 2258 क्यूसेक तथा खखां हैड पर 1748 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा था। हालांकि जुलाई माह का गंगनहर का शेयर 2400 क्यूसेक है। बीकानेर कैनाल पर फाजिल्का क्षेत्र में चार दर्जन जगह अवैध रूप से मोटर,पंप व पाइप लाइनें लगाकर पानी चोरी किया जा रहा था। इस पर पंजाब व राजस्थान की संयुक्त टीम ने दो दिन तक कार्रवाई करते हुए इन पाइपों आदि को उखाड़ा गया है। विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि अब बीकानेर कैनाल पर फिरोजपुर क्षेत्र में पानी चोरी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वहां की पुलिस व टीम और एक्सकेवेटर मशीन से पूरी नहर पर संयुक्त रूप से पानी चेारी पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका का अभियान ‘ धरतीपुत्रों को चाहिए पूरा सिंचाई पानी ’ शीर्षक से नियमित रूप से सिंचाई पानी को लेकर एक-एक मुद्दा को प्रमुखता से उठाया गया। इसको लेकर विभिन्न किसान संगठन पहले अलग-अलग धरना-प्रदर्शन कर सिंचाई पानी बढ़ाने की मांग करते रहे। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी किसान संगठित होकर महापड़ाव डाला। जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन व जल संसाधन विभाग के आलाधिकारियों पर इसका दबाव पड़ा। इस कारण विभाग ने बीबीएमबी में तय शेयर के अनुसार सिंचाई पानी बढ़ाने के लिए पंजाब के अधिकारियों से बातचीत कर दबाव बनाया गया। इस बीच पानी की स्थिति में पहले की तुलना में अपेक्षाकृत सुधार हुआ। पत्रिका ने सिंचाई पानी चोरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सक्रिय हुए और फाजिल्का के कलक्टर व एसपी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मिलकर संयुक्त रूप से गश्त कर चार दर्जन से अधिक मोटर,पाइप लाइन आदि को उखाडऩे का कार्य किया। वहीं,किसानों का कहना है कि अब पानी पाकिस्तान जाना भी शुरू हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका का अभियान ‘ धरतीपुत्रों को चाहिए पूरा सिंचाई पानी ’ शीर्षक से नियमित रूप से सिंचाई पानी को लेकर एक-एक मुद्दा को प्रमुखता से उठाया गया। इसको लेकर विभिन्न किसान संगठन पहले अलग-अलग धरना-प्रदर्शन कर सिंचाई पानी बढ़ाने की मांग करते रहे। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सभी किसान संगठित होकर महापड़ाव डाला। जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन व जल संसाधन विभाग के आलाधिकारियों पर इसका दबाव पड़ा। इस कारण विभाग ने बीबीएमबी में तय शेयर के अनुसार सिंचाई पानी बढ़ाने के लिए पंजाब के अधिकारियों से बातचीत कर दबाव बनाया गया। इस बीच पानी की स्थिति में पहले की तुलना में अपेक्षाकृत सुधार हुआ। पत्रिका ने सिंचाई पानी चोरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सक्रिय हुए और फाजिल्का के कलक्टर व एसपी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मिलकर संयुक्त रूप से गश्त कर चार दर्जन से अधिक मोटर,पाइप लाइन आदि को उखाडऩे का कार्य किया। वहीं,किसानों का कहना है कि अब पानी पाकिस्तान जाना भी शुरू हो चुका है।
क्या पड़ा प्रभाव 1 गंगनहर में सिंचाई पानी बढकऱ 45 आरडी पर 2258 और खखां हैड पर 1748 क्यूसेक तक पहुंचा। -गंगनहर में तीन-चार दिन से सिंचाई पानी इतना ही मिल रहा है।
2.-पंजाब व राजस्थान के जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम ने फाजिल्का क्षेत्र में पानी चोरी पर कार्रवाई करते हुए चार दर्जन से अधिक मोटर,पाइप लाइन आदि पकड़ी।
2.-पंजाब व राजस्थान के जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम ने फाजिल्का क्षेत्र में पानी चोरी पर कार्रवाई करते हुए चार दर्जन से अधिक मोटर,पाइप लाइन आदि पकड़ी।
3.-खखां हैड से शिवपुर हैड पर 24 घंटे पुलिस व जल संसाधन विभाग की टीम की संयुक्त गश्त जारी। पत्रिका साधुवाद की पात्र है किसान नेता अमर सिंह बिश्नोई ने कहा कि पंजाब में कुछ माह बाद विधानसभा के चुनाव होने है। इसके बावजूद और 15 साल में पहली बार पत्रिका की मुहिम के बाद किसानों की एकता की बदौलत पंजाब में बीकानेर कैनाल पर पानी चोरी पर कार्रवाई की गई है। विभाग ने जगह-जगह कार्रवाई की गई। इसके लिए पत्रिका साधुवाद की पात्र है।
गंगनहर में खखां हैड पर शुक्रवार को 1748 क्यूसेक सिंचाई पानी चल रहा है। खखां हैड से शिवपुर के बीच गश्त चल रही है और फाज्लिका क्षेत्र में पानी चोरी पर दो दिन सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अब पंजाब के फिरोजपुर जिले की 45 आरडी से 180 आरडी तक पानी चोरी पर संयुक्त कार्रवाई जल्दी की जाएगी।
सुधीर चावला,अधीक्षण अभियंता,जल संसाधन विभाग,श्रीगंगानगर।