श्री गंगानगर

इंजन में आई तकनीकी खामी, परेशान हुए रेल यात्री

– एक घंटे की देरी से हुई रवाना
– रेलवे ट्रैक क्लियर नहीं होने से अटकी बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और श्रीगंगानगर-झालावाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस

श्री गंगानगरNov 02, 2024 / 09:46 pm

Ajay bhahdur

जैतसर रेलवे स्टेशन पर लगी रेल यात्रियों की भीड़ व सरूपसर जंक्शन पर खड़ी दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

जैतसर. सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी में आई तकनीकी खामी के चलते रेलगाड़ी जैतसर-बुगिया रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही। इससे रेल यात्रियों को खासा परेशानी हुई। दो अन्य सुपरफास्ट रेलगाडिय़ां भी प्रभावित हुईं।
रेलवे के अनुसार, श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी में शनिवार शाम को रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते रेलगाड़ी अपनी निर्धारित गति से नहीं चल सकी। लोको पायलट ने जैसे-तैसे रेलगाड़ी को धीमी गति से जैतसर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। वहीं, रेलवे कंट्रोल रूम एवं नजदीकी रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी की जानकारी दी। इसके बाद रेलगाड़ी को धीमी गति से ही सूरतगढ़ के लिए रवाना किया गया।

करीब एक घंटे की देरी से यात्री हुए परेशान

श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रही साधारण सवारी यात्री गाड़ी के जैतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय लगभग शाम 6.10 बजे था, जबकि रेलगाड़ी करीब एक घंटे की देरी से शाम करीब 7 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई। धीमी गति से चलने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सूरतगढ़ तक जाने वाले यात्री भी उतर गए और सडक़ मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना हुए।

रेलवे ट्रैक क्लियर नहीं होने से अटकी गाडिय़ां

सवारी यात्री गाड़ी के सरूपसर जंक्शन से जैतसर रेलवे स्टेशन के बीच अटकने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। इसके चलते बीकानेर से वाया श्रीगंगानगर होकर दिल्ली सरायरोहिला की ओर जाने वाली बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी सरूपसर जंक्शन पर अटकी रही। शनिवार शाम करीब 7.52 बजे दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी सरूपसर जंक्शन पहुंच गई, जो रात करीब 8 बजकर 31 मिनट पर ट्रैक क्लियर होने के बाद गंतव्य की ओर बढ़ सकी। यह रेलगाड़ी करीब 39 मिनट की देरी से रात करीब 8.37 बजे जैतसर रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे बीकानेर से जैतसर और रायसिंहनगर की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, श्रीगंगानगर से वाया सूरतगढ़ होकर जयपुर-झालावाड़ की ओर जाने वाली श्रीगंगानगर-झालावाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आने के कारण दिल्ली सरायरोहिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी और श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ साधारण सवारी यात्री गाड़ी को सरूपसर जंक्शन पर ही रोक कर पहले श्रीगंगानगर-झालावाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी 8 बजकर 30 मिनट पर निकाली गई।

Hindi News / Sri Ganganagar / इंजन में आई तकनीकी खामी, परेशान हुए रेल यात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.