श्री गंगानगर

Gallary: गुरु के बिना विकास की कल्पना असंभव

क्षेत्र में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षण संस्थाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।

Sep 06, 2017 / 08:19 am

pawan uppal

1/8
सूरतगढ़. क्षेत्र में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षण संस्थाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र भादू, विशिष्ट अतिथि इन्द्रसेन गोदारा एवं खुशाल सिंह राठौड़ थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पृथ्वीराज धांधल ने की। इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने पर करीब पन्द्रह शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
2/8
सिद्धुवाला. गांव रामसरा जाखड़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह महावीर दुर्गेशर ने शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भामाशाह ने विद्यालय ने मुख्य गेट निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर श्योचंद दुर्गेशर, पृथ्वीराज जाखड़, काशीराम मेघवंशी, पृथ्वीराज गोदारा आदि मौजूद रहे। संघर के न्यू ज्योति बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शाला प्रधान संतलाल सेतिया, ज्योति सेतिया ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।
3/8
राजियासर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रशन्ना कुमार सामन्त, व्याख्याता वेदभूषण पूनिया व विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा का आह्वान किया। बीरमाना. क्षेत्र में शिक्षण दिवस की धूम रही। गांव हरीसिंहपुरा के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान हुआ। प्रधानाध्यापक रामाअवध सिंह यादव, श्रवण माहर, ग्राम पंचायत सरपंच सन्तोष जालप, वार्ड पंच ऊषा, विजयपाल भारद्वाज आदि मौजूद रहे। मरूधरा शैक्षणिक प्रन्यास विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया।
4/8
ठुकराना. समीपवर्ती रायांवाली के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में ड्राईग प्रतियोगिता हुई। प्रधानाध्यापिका निर्मला मेरहडा के अनुसार प्रतियोगिता में रेणू प्रथम, एकता द्वितीय व सुमन, कुवैत, देवकरण तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर शिक्षक नीतू शर्मा मालती देवी, कैलाश, जयनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।
5/8
श्रीबिजयनगर.स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार बजरंगलाल, विशिष्ट अतिथि निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह दानेवालिया, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता मोहन लाल, समाजसेवी श्याम लाल तिन्ना, बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य रेणू लामोरिया, गिरदावर हंसराज थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पूनम अरोड़ा ने की। इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षकों को शॉल ओढा कर, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी और गुरूग्राम टीचर ट्रेनिग कॉलेज, सरस्वती शिक्षा सदन संस्थान 6 एपीडी मे भी शिक्षकों का सम्मान किया गया।
6/8
रामसिंहपुर. ग्राम पंचायत 65 जीबी के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में सरपंच गोरखाराम के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलवाई गई। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं में भी शिक्षक दिवस मनाया।
7/8
श्रीकरणपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जनकराज पारीक थे। कार्यक्रम अध्यक्ष पंचायत समिति प्रधान अमृतपालकौर बराड़, विशिष्ट अतिथि अवतारसिंह बराड़, सेवानिवृत्त शिक्षक बलदेव सैन, विष्णुशरण पाहवा, राउमाविद्यालय रड़ेवाला की प्रधानाचार्या सुषमा शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजन तनेजा, बूटासिंह गिल व पार्षद शेर सिंह ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या रेणु चौहान ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
8/8
अनूपगढ.़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद थे। जबकि तहसीलदार दाना राम, नगरपालिका उपाध्यक्ष सहिल कामरा, किसान नेता जलंधर ङ्क्षसह, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के जिला संयोजक अविनाश डाबी, पार्षद सुखविंद्र, पार्षद पेमा राम विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासीन थे। विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा विद्यालय में व्यवस्थाओं के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Sri Ganganagar / Gallary: गुरु के बिना विकास की कल्पना असंभव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.