अक्षय कुमार की केसरी और भुज सहित पंजाबी फिल्मों की हो चुकी शूटिंग
बॉलीवुड की वर्ष 2019 में इतिहास के प्रसिद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित अक्षय कुमार और परिणिती चौपड़ा स्टारर फिल्म केसरी की शूटिंग सूरतगढ़ के पदमपुरा गांव में की गई थी। केसरी मूवी में अक्षय और परिणिती चौपड़ा के लव एंगल और विवाह का दृश्य इसी गांव में फिल्माया गया था। जिसके लिए यहां विशेष सेट भी तैयार किया गया था। इस फिल्म के प्रसिद्ध गीत माही की शूटिंग में तांगेवाला वाला दृश्य संगीता माइनर किनारे फिल्माया गया था। इसी प्रकार वर्ष 2020 में आई संजय दत्त और अजय देवगन अभिनीत फिल्म भुज: द प्राईड ऑफ इंडिया के एक भाग की शूटिंग भी सूरतगढ़ क्षेत्र में हुई थी। वहीं पॉलीवुड की बात करें तो, रंजीत बावा की बलवान सिंह की शूटिंग भी सूरतगढ़ के एक गांव में हुई थी। जबकि वर्तमान में सूरतगढ़ में एमी विरक और गिप्पी ग्रेवाल की एक अनाम फिल्म की शूटिंग जारी है। इसके अलावा सूरतगढ़ क्षेत्र में कई पंजाबी और हरियाणवी गीतों की शूटिंग भी हो चुकी है। यह भी पढ़ें: भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहती है ये फेमस मुस्लिम एक्ट्रेस, बोलीं- साल का पहला सोमवार महादेव के साथ
पंजाब और राजस्थान दोनों संस्कृति का अनुपम संगम
बॉलीवुड और पॉलीवुड के फिल्मकारों के फिल्मों की शूटिंग के लिए सूरतगढ़ की तरफ रूख करने की बड़ी वजह सूरतगढ़ की खास भौगोलिक िस्थति है। यह प्राकृतिक और सांस्कृतिक दोनों तरह से पंजाबी और राजस्थानी संस्कृति का संगम है। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ का उत्तरी भाग पंजाब की तरह मैदानी और हरा भरा है। जहां बड़ी संख्या में नहरें मौजूद हैं। इस क्षेत्र का रहन सहन बिलकुल पंजाब की भांति है। जबकि सूरतगढ़ शहर से ही शुरु होने वाला दक्षिणी टिब्बा बेल्ट पूर्ण रूप से राजस्थान की पारंपरिक छटा बिखेरता है। जहां रेत के विशाल और खूबसूरत धोरे तथा राजस्थानी परिवेश नजर आता है। ऐसे में फिल्मकारों को एक ही लॉकेशन पर पंजाब और राजस्थान दोनों परिवेश में फिल्मों की शूटिंग की सहूलयित मिलती है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग के लिए होने वाले खर्च की बचत भी होती है। यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड हैं सबा आजाद, एक्टर ने बताया साल 2025 का प्लान