श्री गंगानगर

श्रीकरणपुर चुनाव: 44 मतदान केंद्र संवेदनशील…पुलिस ने बनाई हर बूथ की ‘कुंडली’

श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 केंद्रों पर होगा मतदान

श्री गंगानगरDec 16, 2023 / 06:21 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. चुनाव शाखा कक्ष में मतदान केंद्रों की जांच संबंधी जानकारी देते थानाधिकारी। -पत्रिका

श्रीकरणपुर. स्थानीय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी पांच जनवरी को प्रस्तावित चुनाव में इस बार कुल 249 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे लेकिन 44 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। इसके लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। चुनाव शाखा से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय विधानसभा क्षेत्र (श्रीकरणपुर, पदमपुर, केसरीसिंहपुर व गजसिंहपुर एरिया) अंतर्गत इस बार कुल 249 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक दिव्यांग बूथ, आठ महिला व आठ यूथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 37 बूथ शहरी व 212 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं की संख्या 2,40,823 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,25,850, महिला मतदाताओं की संख्या 1,14,963 व 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
ये बूथ संवेदनशील…

चुनाव शाखा के कार्मिक नवजोत सिंह व विनोद सेठी ने बताया कि कुल 249 में से 44 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें गांव छह वी धनूर के तीन, 12 एच मोहलांं के दो, 36 एच नग्गी के दो, एक एफएफए मोटासरखूनी के दो, केसरीसिंहपुर का एक, 32 एफ अरायण के तीन, नौ बीबी रत्तेवाला के तीन, तीन ईई सावंतसर के दो, छह आरबी जलौकी के दो, 46 आरबी, 32 आरबी फकीरवाला के दो, 52 एलएनपी मांझूवास के दो, बींझवायला के दो, 60 एलएनपी रिड़मलसर के तीन, दो पीपी घमूड़वाली के दो, 75 एलएनपी रतनपुरा, 43 जीजी खरलां, 13 एफएफ मानकसर, 52 जीजी गुलाबेवाला, 56 एफ, दो एफसी मुकन, 14 एफएफ, चार एनएन चानणा, सात डीडी, 18 बीबी व स्थानीय वार्ड चार धानक धर्मशाला में बने बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।
पुलिस कर रही हर बूथ की जांच

उधर, सीआइ सतीश यादव के नेतृत्व में स्थानीय थानान्तर्गत सभी 49 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित बिजली, पानी, शौचालय, आवागमन का रास्ता व अन्य सुविधाओं की जांच की और वहां मिली कमियों की सूचना चुनाव नियंत्रण कार्मिकों को दी। सीआइ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वृत्त के पांचों थानों (श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, पदमपुर व घमूड़वाली) के प्रभारी इस संबंध में जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही जिला कलक्टर अंशदीप ने यहां निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
पांच जनवरी को होगा मतदान

उधर, एसडीएम सुभाषचंंद्र चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शैड्यूल के मुताबिक 19 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं, अगले दिन नामांकन-पत्रों की संवीक्षा के बाद 22 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, आगामी 5 जनवरी 2024 को मतदान होगा तथा 8 जनवरी को मतगणना होगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीकरणपुर चुनाव: 44 मतदान केंद्र संवेदनशील…पुलिस ने बनाई हर बूथ की ‘कुंडली’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.