श्रीगंगानगर आए सुथार ने बताया कि उसने एक टैलेंट हंट शो में गायन से शुरुआत की। हालांकि वहां उसे
ज्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन स्थानीय लोगों के समर्थन से वह आगे बढ़ता चला गया और आखिर उसने फिल्मों का रुख कर लिया।
जाति पर प्रहार करती फिल्म है तावड़ो विजय बताते हैं कि फिल्म तावड़ो जातिवाद पर प्रहार करती है। इसमें एक
गाना गायक शान ने भी गाया है। इसकी अधिकांश शूटिंग राजस्थान के नोखा, जैसलमेर सहित विभिन्न स्थानों पर हुई है।
विजय बताते हैं कि उन्होंने सावधान इंडिया में सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की और बाद में गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा और नियति
सीरियल का निर्देशन किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक सीमेंट कंपनी और कई अन्य इलेक्ट्रोनिक उत्पाद कंपनी तथा वाटर प्यूरीफायर कंपनियों के लिए एड फिल्म भी की है।