scriptआसमानी बिजली गिरी, युवक की मौत | Lightning strikes, young man dies | Patrika News
श्री गंगानगर

आसमानी बिजली गिरी, युवक की मौत

रावला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में शनिवार सुबह दो अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में स्थित एक ईंट भट्ठे पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया।

श्री गंगानगरApr 14, 2024 / 01:28 am

yogesh tiiwari

आसमानी बिजली गिरी, युवक की मौत

आसमानी बिजली गिरी, युवक की मौत

रावला मंडी (अनूपगढ़). रावला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में शनिवार सुबह दो अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में स्थित एक ईंट भट्ठे पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे रावला चिकित्सालय लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दूसरी घटना इसी गांव में खेत में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ जल गया।
————————————
मजदूर कर रहे थे काम
रावला तहसीलदार सपना सोनी एवं थानाधिकारी बलवंत राम ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ग्राम पंचायत 9 पीएसडी में आकाशीय बिजली गिरने की सुचना मिली। इस दौरान ईंट भट्ठे पर काम करने वाले सोनू उर्फ सुनील पुत्र मांगीलाल निवासी एक एएनएम पर आकाशीय बिजली गिरते ही सोनू उर्फ सुनील अचेत हो गया। उसे रावला समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया घटना का पता लगते ही तहसीलदार सपना सोनी, पटवारी रामचंद्र कस्वा, थानाधिकारी बलवंत राम मय पुलिस टीम समेत घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई । युवक की मौत से उसके परिवपार में कोहराम मच गया।
वहीं इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावला में पोस्टमार्टम के दौरान स्थानीय विधायक शिमला नायक, जिला परिषद सदस्य बंसीलाल गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, सरपंच गंगा बिशन पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन डागला सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहे।
—————————–
खेत में खेजड़ी के पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली
तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत नो एक खेत में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई गनीमत रही की खेत में गेहूं की फसल को हानि नहीं हो पाई।आसमानी बिजली खेजड़ी के पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टल गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wrnlu

Hindi News/ Sri Ganganagar / आसमानी बिजली गिरी, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो