श्री गंगानगर

Sri Ganganagar रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, बहुत जल्द होगा कायापलट

Sri Ganganagar News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि श्रीगंगानगर को जल्द ही नई ट्रेन की सौगात मिलेगी।

श्री गंगानगरOct 01, 2024 / 03:59 pm

Supriya Rani

Sri Ganganagar News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि श्रीगंगानगर को जल्द ही नई ट्रेन की सौगात मिलेगी। हनुमानगढ़ की पिट लाइन भी जल्द शुरू हो जाएगी। महाप्रबंधक ने यह बात सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही।
रेलवे महाप्रबंधक यहां के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण के सिलसिले में विशेष ट्रेन से यहां पहुंचे थे। पुनर्निर्माण कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की जनता को शीघ्र ही स्टेशन का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
यात्री सुरक्षा के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में हमारा ज्यादा से ज्यादा फोकस सुरक्षा पर है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि विस्तार के लिए श्रीगंगानगर में जमीन उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद अमृत भारत स्टेशन योजना में रेलवे स्टेशन का निर्माण यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

इनका किया निरीक्षण

महाप्रबंधक ने श्रीगंगानगर स्टेशन के बाहर की व्यवस्थाएं देखी, वहीं परिसर में चल रहे नए निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने वेटिंग रूम, ऑफिस ब्लॉक, प्लेटफॉर्म आदि का अवलोकन किया। स्टेशन के बाहर उन्होंने कार पार्किंग, बिल्डिंग का पुराना हिस्सा, नए निर्माण, टिकिट बुकिंग काउंटर, रेस्ट रूम, ऑफिस ब्लॉक आदि देखे। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने महाप्रबंधक से जनता से मिले सुझावों पर चर्चा की।

अधिकारियों की बैठक ली

रेलवे महाप्रबंधक सुबह करीब आठ बजे स्पेशल ट्रेन के जरिए श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने उनका स्वागत किया। जीएम ने रेलवे स्टेशन के वीआइपी रूम में रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वे श्रीगंगानगर में भविष्य की जरूरतों के अनुसार स्टेशन का निर्माण देखने के लिए आए हैं। निर्माण ऐसा हो जो कम से कम अगले पच्चीस साल तक बेहतर तरीके से काम करे।

बनवाली भी गए

अधिकारियों की बैठक के बाद महाप्रबंधक ने प्रस्तावित सैकंड एंट्री निर्माण लोकेशन, सिक लाइन, पिट लाइन व अन्य कार्यों का अवलोकन किया और फिर बनवाली की ओर निकल गए जहां हाल ही में गुड शेड का निर्माण होने के बाद पुराने माल गोदाम को शिट किया गया है। यहां उन्होंने अधिकारियों को बनवाली गुड शेड का और ज्यादा विकास करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ़ कॉमर्शियल मैनेजर नरसिंह, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर, मदन देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर आशीष कुमार,वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेंद्र सहित बड़ी संया में रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

गोलमोल जवाब देने वाला शख्स निकला आरोपी, छोटीसादड़ी पुलिस की कार्रवाई में हुए बड़े खुलासे

Hindi News / Sri Ganganagar / Sri Ganganagar रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, बहुत जल्द होगा कायापलट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.