scriptRajasthan Crime News: शराब की दुकान पर हुई थी मामूली बहस, 4 दिन तक बनाया प्लान, फिर मौत के घाट उतारा | Sri Ganganagar police arrested two accused in Indrajit murder case | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan Crime News: शराब की दुकान पर हुई थी मामूली बहस, 4 दिन तक बनाया प्लान, फिर मौत के घाट उतारा

वारदात को छुपाने के लिए चारोें आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद चारों अपने घर की ओर चले गए। 21 से 24 अक्टूबर तक इन्द्रजीत जब घर नहीं आया तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।

श्री गंगानगरOct 30, 2024 / 03:38 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Crime News
Sri Ganganagar Crime News: चूनावढ़ पुलिस ने महियांवाली में इन्द्रजीत मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी फरार हैं। इसके लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। इस प्रकरण की जांच कर रहे थाना प्रभारी राजीव रॉयल ने बताया कि इस मामले में महियांवाली गांव निवासी सुशील पुत्र बलराम और अमनदीप पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि 17 अक्टूबर को गांव 6 एचएच निवासी चालीस वर्षीय इन्द्रजीत शराब के ठेके पर शराब पीने गया था। वहां सुशील, अमनदीप आदि भी पहुंचे थे। इस दौरान टेबल पर बैठने पर इन्द्रजीत ने अपना गुस्सा जताते हुए सुशील और उसके साथियोें को वहां से खड़ा कर दिया। इस बात पर सुशील और उसके साथियों ने खुद की किरकिरी महसूस की और इन्द्रजीत को सबक सिखाने का इरादा कर लिया। चार दिन बाद 21 अक्टूबर को किसी बहाने से इन्द्रजीत से संपर्क कर एक साथ शराब पीने का प्रस्ताव रखा।

अत्यधिक पिटाई से मौत

इन्द्रजीत ने उसी समय हामी भर दी और अपने घर से आ गया। महियांवाली गांव के रहने वाले सुशील पुत्र बलराम मेघवाल, अमनदीप पुत्र कालूराम, अनिल पुत्र विनोद मेघवाल व राहुल पुत्र भीमसेन कुम्हार ने मिलकर महियांवाली की श्मशान भूमि सुलेमान हैड के पास 1 के के गांव के सरकारी स्कूल की भूमि में जाकर शराब पीने लगे। जब इन्द्रजीत पर शराब पीकर नशा छाने लगा तो इन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चोटें अधिक लगने के कारण इन्द्रजीत की मौके पर मौत हो गई।

नहर में फेंका शव

वारदात को छुपाने के लिए चारोें आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद चारों अपने घर की ओर चले गए। 21 से 24 अक्टूबर तक इन्द्रजीत जब घर नहीं आया तो परिजनों ने चूनावढ़ थाने की शरण लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। इस दौरान इन्द्रजीत का शव जैतसर के पास गंगनहर में मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में इन्द्रजीत की हत्या की बात मृतक इन्द्रजीत के भाई गांव महियांवाली निवासी महेंद्र पुत्र दानाराम कुम्हार तक पहुंच गई। इसके बाद मृतक के भाई ने चूनावढ़ थाने में मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan Crime News: शराब की दुकान पर हुई थी मामूली बहस, 4 दिन तक बनाया प्लान, फिर मौत के घाट उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो