scriptनगर परिषद का अनूठा कदम: कचरा स्थल की नियमित सफाई के बजाय लगा दिया टैंट | sri ganganagar news Nagar Parishad Unique step Instead of regular cleaning of garbage site tent was put up | Patrika News
श्री गंगानगर

नगर परिषद का अनूठा कदम: कचरा स्थल की नियमित सफाई के बजाय लगा दिया टैंट

Sri Ganganagar News Updates: श्रीगंगानगर के रवीन्द्र पथ पर मटका चौक के पास नगर परिषद प्रशासन ने कचरा पात्र रखा हुआ हैं।

श्री गंगानगरSep 25, 2024 / 03:03 pm

Supriya Rani

फोटो क्रेडिट- रामकिशन सिंगाठिया

फोटो क्रेडिट- रामकिशन सिंगाठिया

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर के रवीन्द्र पथ पर मटका चौक के पास नगर परिषद प्रशासन ने कचरा पात्र रखा हुआ हैं। इस कचरा पात्र में आसपास के दुकानदार और रेस्टोरेंट के लोग अपशिष्ट पदार्थ या गंदगी डाल देते हैं।
नियमानुसार यह कचरा पात्र रोजाना साफ होना चाहिए लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार अफसरों ने शहर में अपनी छवि धूमिल होते देख वहां टैंट हाउस वाले से तंबू लगाकर पर्दा ढक दिया। इससे शहर में आए नए लोग इस टैंट पर्दे को देखकर वहां कोई आयोजन होने का अनुमान लगाकर रह जाते हैँ।
श्रीगंगानगर के इस टैँट के तंबू का रोजाना का किराया नगर परिषद के खजाने से वहन किया जा रहा है। यह तंबू उस समय रोपा था जब इस महीने के प्रथम सप्ताह में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति सुमित गोदारा का दौरा था, पिछले दो सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बावजूद यह टैंट लगा हुआ हैं।

Hindi News/ Sri Ganganagar / नगर परिषद का अनूठा कदम: कचरा स्थल की नियमित सफाई के बजाय लगा दिया टैंट

ट्रेंडिंग वीडियो