श्री गंगानगर

सियासत में तूफान आने की संभावना

पिछले ढाई साल से जिले के दो विधानसभा क्षेत्र उपेक्षित थे। कारण एक ही कि इन क्षेत्रों में सत्ताधारी भाजपा के बजाय जमींदारा पार्टी की निर्वाचित विधायक हैं। लेकिन अब राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

श्री गंगानगरJun 10, 2016 / 01:23 pm

सोनाक्षी जैन

sona devi bawri and kamini jindal

श्रीगंगानगर
 राज्यसभा चुनाव में जमींदारा पार्टी की ओर से भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन देने की घोषणा के बाद इलाके में नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है और माना जा रहा है कि अब इलाके में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से आने वाला अनुदान या विभिन्न योजनाओं का बजट भी बिना किसी रुकावट से आएगा और इसे खर्च भी किया जा सकेगा। इससे श्रीगंगानगर और रायसिंहनगर विधानसभा में तेजी से विकास कार्य हो सकेंगे। जिला मुख्यालय पर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण और जल निकासी योजना, वहीं रायसिंहनगर क्षेत्र में पेयजल की समस्या और बॉर्डर एरिया के गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इन स्थायी समस्याओं का निस्तारण भी सरकार से कराने का प्रयास किया जाएगा। 
तब और अब 

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के कामिनी को विपक्ष में बैठना पड़ा। राजनीतिक नुकसान यह हुआ कि इलाके में विकास के बजाय कार्यों पर ब्रेक लग गए। इधर, रायसिंहनगर से सोनादेवी बावरी का समर्थन भाजपा को देना भी इलाके में मायने रखता है। केन्द्रीय राज्य मंत्री निहालचंद मेघवाल के गृह क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी बावरी से तालमेल बिठाना कांटेदार रह सकता है। 
राजनीतिक मायने

इस निर्णय से सियासत में तूफान आने की संभावना है। माना जा रहा है कि इससे भाजपा के कुछ नेता हाशिए पर जा सकते हैं। 

Hindi News / Sri Ganganagar / सियासत में तूफान आने की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.