जानकारी अनुसार वार्डवासियों भूपेंद्र ठाकुर, गुरङ्क्षजद्रङ्क्षसह रिम्पा, जयप्रकाश जांगिड़, प्रेम लिम्बा, बलदेव सैन, राजकुमार, हरीश डूडी व रोशन बागड़ी आदि ने एसडीएम श्योराम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र, भगतङ्क्षसह पुस्तकालय, बीएड कॉलेज व रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद वहां एक अहाते में मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। नागरिकों ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाले किरणों को मानव स्वास्थय के लिए हानिकारक बताते हुए इसे आवासीय क्षेत्र की बजाय कहीं और खुले स्थान या कृषि भूमि लगाने की बात कही। मौके पर उन्होंने कहा कि इस मोबाइल टॉवर को चक 13 ओ एरिया में लगाने की अनुमति मिली है लेकिन इस अनुमति का नाजायज फायदा उठाते हुए इस टावर को आवासीय इलाके में लगाया जा रहा है।