श्री गंगानगर

साहब, अनुमति ग्रामीण क्षेत्र की…तो आवासीय इलाके में क्यों लग रहा मोबाइल टॉवर

श्रीकरणपुर के वार्ड 23 का मामला, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

श्री गंगानगरNov 18, 2024 / 07:05 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद रोष जताते लोग। -पत्रिका

श्रीकरणपुर. कस्बे के वार्ड 23 में शहीद भगतङ्क्षसह पुस्तकालय के निकट आवासीय कॉलोनी के एक अहाते में निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर सोमवार को लोगों ने विरोध जताया। वहीं, एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान सवाल उठाया कि ग्रामीण क्षेत्र की अनुमति होने के बावजूद आवासीय इलाके में मोबाइल टॉवर क्यों लगाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार वार्डवासियों भूपेंद्र ठाकुर, गुरङ्क्षजद्रङ्क्षसह रिम्पा, जयप्रकाश जांगिड़, प्रेम लिम्बा, बलदेव सैन, राजकुमार, हरीश डूडी व रोशन बागड़ी आदि ने एसडीएम श्योराम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र, भगतङ्क्षसह पुस्तकालय, बीएड कॉलेज व रिहायशी क्षेत्र होने के बावजूद वहां एक अहाते में मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। नागरिकों ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाले किरणों को मानव स्वास्थय के लिए हानिकारक बताते हुए इसे आवासीय क्षेत्र की बजाय कहीं और खुले स्थान या कृषि भूमि लगाने की बात कही। मौके पर उन्होंने कहा कि इस मोबाइल टॉवर को चक 13 ओ एरिया में लगाने की अनुमति मिली है लेकिन इस अनुमति का नाजायज फायदा उठाते हुए इस टावर को आवासीय इलाके में लगाया जा रहा है।

प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो धरना लगाया जाएगा

नागरिकों ने कहा कि यदि मामले में प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो जल्द ही एसडीएम कार्यालय में धरना लगाया जाएगा। एसडीएम ने नगरपालिका के इओ को ज्ञापन भेजकर मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर वार्ड के शेर ङ्क्षसह, बलदेव चोपड़ा, मनीष शर्मा, रमेश छाबड़ा व प्रभुदयाल वर्मा सहित अन्य कई नागरिक मौजूद थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / साहब, अनुमति ग्रामीण क्षेत्र की…तो आवासीय इलाके में क्यों लग रहा मोबाइल टॉवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.