श्री गंगानगर

हीटवेव के साइड इफेक्ट: जिला चिकित्सालय में उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी

-जिला चिकिसालय में 2500 से अधिक ओपीडी व 190 तक आईपीडी
श्रीगंगानगर. इलाके में अत्यधिक गर्मी के कारण उल्टी-दस्त व पेट में दर्द से संबंधित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की 15,16 व 17 मई की ओपीडी में प्रतिदिन 2500 मरीज आए। इनमें ज्यादातर मरीज उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से पीडि़त मिले। इस बीच

श्री गंगानगरMay 20, 2024 / 11:54 am

Krishan chauhan

-जिला चिकिसालय में 2500 से अधिक ओपीडी व 190 तक आईपीडी
श्रीगंगानगर. इलाके में अत्यधिक गर्मी के कारण उल्टी-दस्त व पेट में दर्द से संबंधित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की 15,16 व 17 मई की ओपीडी में प्रतिदिन 2500 मरीज आए। इनमें ज्यादातर मरीज उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से पीडि़त मिले। इस बीच ओपीडी 140 से 190 तक रही। जरूरत के अनुसार मरीजों की स्थिति देखकर रोगियों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में एकाएक बढ़ रहे मरीजों की संख्या की वजह से मरीजों को पर्ची कटवाने में लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार मरीजों में डिहाइड्रेशन की वजह से हाथ-पैर में ऐंठन व दर्द की परेशानी देखने को मिल रही है। यह स्थिति एक सप्ताह से बनी हुई है। डॉक्टर्स लोगों को इन दिनों में अधिक तली-भुनी चीजों का प्रयोग नहीं करने की सलाह दे रह हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / हीटवेव के साइड इफेक्ट: जिला चिकित्सालय में उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.