हर किसी के मन में बाबा के दर्शन की इच्छा थी।
श्री गंगानगर•Feb 23, 2018 / 07:59 am•
pawan uppal
श्रीगंगानगर.बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुन मेले की शुरुआत भी हो गई। ध्वजायात्रा जिस मार्ग से गुजरी लोग इसके दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। हर किसी के मन में बाबा के दर्शन की इच्छा थी।
श्रीगंगानगर. हाथों में श्याम बाबा की ध्वजाएं और मन में उमड़ती बाबा की भक्ति। शहर के गीता भवन में गुरुवार को ऐसा ही माहौल था।
श्रीगंगानगर. प्रवक्ता संदीप शेरेवाला ने बताया कि मंदिर परिसर में 27 फरवरी तक बाबा श्याम का सतरंग फाल्गुन मेला चलेगा। मेले की शुरुआत शोभायात्रा से हुई है।
हाथों में रंग बिरंगी ध्वजा लिए श्याम बाबा के भक्त भजनों की धुन पर नाचते तथा अबीर गुलाल उड़ाते तथा मस्ती में झूमते मंदिर प्रांगण पहुंचे।
श्रीगंगानगर. मंदिर के संचालक दीनदयाल शेरेवाला ने बताया कि फाल्गुन मेले के मद्देनजर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे दुपट्टों, फूलों और रोशनी से सजाया गया है। बाबा का शानदार शृंगार भी किया गया है।
श्रीगंगानगर. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु देर तक भजनों की धुन पर झूमते नजर आए। यात्रा मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Hindi News / Photo Gallery / Sri Ganganagar / Gallery: गूंजे श्याम बाबा के जयकारे