पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब- राजस्थान सीमा पर बने नाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। साधुवाली नाके पर सोमवार सुबह दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया गया। यहां भारत माला सड़क पर बनने वाले पुल के लिए आए सीमेंट के ब्लॉक और बैरिकेड्स लगा कर मार्ग को सील किया गया है। इसके अलावा पतली सहित अन्य नाकों पर जाब्ता तैनात कर दिया गया है। सोमवार सुबह डीआईजी एवं एसपी विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, सिटी एएसपी बी. आदित्य, आईपीएस रमेश कुमार, सीओ ट्रेफिक प्रशांत कौशिक, थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह मय जाब्ते के पहुंचे और वहां पुलिस की ओर से किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वाहनों की चल रही जांच
– पंजाब से लगते पतली व अन्य नाकों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। यहां आने- जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी नाकों पर नजर बनाए हुए हैं। अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर आगमन आज, ट्रैफिक की रहेगी विशेष व्यवस्था
साधुवाली पर बनाया वॉच टावर
– पुलिस की ओर से साधुवाली नाके पर जहां सीमेंट के ब्लॉक व बेरिकेड्स लगाए गए हैं, वहीं दोनों सडक़ों के बीच में वॉच टावर बनाया गया है। जहां कैमरे व दूरबीन से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा माइक लगाया गया है, जिसके जरिए लोगों से शांति की अपील की जाएगी।
आरएसी की छह कंपनी व एक हजार जवान बुलाए
– पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बाहर से छह कंपनियां आरएसी व एक हजार पुलिसकर्मी आए हैं। इसके अलावा जिले में करीब दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी व आएसी के जवान तथा क्यूआरटी के हथियारबंद जवान मौजूद हैं।
यहां से करें आवागमन
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि मंगलवार को केवल कोठा पुल से होकर पंजाब के लिए आवागमन जारी रहेगा। वहां तैनात सुरक्षा बल निजी वाहनों को जांच के बाद ही आवागमन करने देंगे। साधुवाली और पतली से मंगलवार को आवागमन बंद रहेगा। किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बारे में उनका कहना था कि अभी ऐसा कुछ नहीं है। अगर किसी ने कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाडऩे का प्रयास किया तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।
राजस्थान में 24 करोड़ की लागत से निखरेगा इस रेलवे स्टेशन का स्वरूप, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
पंजाब हरियाणा की तरफ भारी वाहन नहीं जाएं
किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर जिला परिवहन विभाग ने 13 फरवरी को भारी वाहनों के साथ पंजाब हरियाणा की तरफ नहीं जाने की अपील की है। किसान संगठनों के दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की घोषणा को लेकर पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर सील रहेंगे। इससे श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में रोडवेज, लोक परिवहन एवं अन्य बसों का संचालन बाधित रहेगा। जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी ने अतिआवश्यक होने पर निजी वाहनों से यात्रा करने का आग्रह किया गया है।