श्री गंगानगर

RGHS में फर्जीवाड़ा: 52 सरकारी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

RGHS Fraud: आरजीएचएस में फर्जीवाड़े के तार श्रीगंगानगर जिले से भी जुड़े हुए हैं। इसमें चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में दवा के नाम लाखों रुपए के बिल पास कराने के मामले में निदेशक की ओर से पदमपुर थाने में 52 कॉर्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

श्री गंगानगरNov 06, 2023 / 10:58 am

Nupur Sharma

RGHS Fraud: आरजीएचएस में फर्जीवाड़े के तार श्रीगंगानगर जिले से भी जुड़े हुए हैं। इसमें चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में दवा के नाम लाखों रुपए के बिल पास कराने के मामले में निदेशक की ओर से पदमपुर थाने में 52 कॉर्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों श्रीगंगानगर कलक्टर अंशदीप सामने आरजीएचएस में फर्जीवाड़ा कर राशि उठाने का मामला सामने आया था। इसकी रिपोर्ट जयपुर भेजी गई थी। चिकित्सकों के फर्जी हस्ताक्षर कर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में दवा के नाम लाखों रुपए के बिल पास कराने के मामले में सरकार ने जयपुर के अलावा 53 कार्डधारक चिह्नित किए थे। इन कार्डों से दवा खरीदना बताया गया है, जबकि कार्डधारक बीमार पड़ा ही नहीं। सरकार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए श्रीगंगानगर में रिपोर्ट भेजी थी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: बदली राजनीति की वेशभूषा, धोती-कुर्ता छोड़ नेताओं ने पहनी जींस-पेंट

पदमपुर थाने में हुआ मामला दर्ज: राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निदेशक हेम पुष्पा शर्मा ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक जनवरी 2023 से 4 नवंबर 2023 तक फार्मा स्टोर व मेडिकल स्टोर से मिलीभगत करके नीतू सहित 52 कॉर्मिकों ने अनुचित लाभ उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी संजय सिंह को सौंपी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इनके खिलाफ हुआ है मामला दर्ज: पुलिस ने बताया कि कॉर्मिक नीतू, राजेश कुमार, मनोहरलाल, केदारसिंह, हरीश बिश्नोई, सतनाराम, संतोष, भाखरराम, ओमप्रकाश, वचनाराम, सांवलाराम, दिनेश कुमार, किशनाराम, जालाराम, राजूराम, मोहनलाल, राजेन्द्र कुमार कडवासरा, आदूराम, पापोराम, ओमप्रकाश, किशनाराम बिश्नोई, प्रभुराम राना, राजूराम, भगवती कुमारी, धानाराम, विरमाराम, प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, पूनमचंद, महेन्द कुमार, दिनेश कुमार, हरिराम बिश्नोई, पूनमचंद, सुरेश जानी, खियाराम, लालाराम, वचनाराम, प्रकाशचंद्र मांजू, धमेन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, नरेन्द्र कुमार चारन, सुरेन्द कुमार, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, आनंद कुमार, परमेश्वरीदेवी, सुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, मदनसिंह, सुरेन्द्र सिंह, भूपसिंह व सोहनलाल गिल शामिल हैं।

शुरुआती जांच में 53 नाम आए थे सामने: कलक्टर ने पत्र लिखकर आरजीएचएस प्रशासन को चेताया था। इसके बाद आरजीएचएस की सतर्कता शाखा की शुरुआती जांच में 53 नाम सामने आए थे। इनके कार्ड से लाखों रुपए के बिल पास कराए गए हैं। फर्जीवाड़े में अभी तक यह सामने नहीं आया कि जो बिल पास हुए उसकी दवा कहां खपाई गई। यह भी सामने नहीं आया कि जालसाजों ने दवा के नाम उड़ाई रकम में किस-किस को हिस्सेदार बनाया। श्रीगंगानगर में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है कि उसमें कार्डधारक की संलिप्तता सामने आई है। कार्डधारक से मेडिकल स्टोर वाला भी मिला हुआ था। श्रीगंगानगर से भेजी गई रिपोर्ट में पचास से अधिक कर्मचारी चिह्नित किए थे। कार्डधारक को दवा के बदले बिल के अनुपात में कम कीमत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन: ईडी के उप निदेशक व प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज


मेडिकल स्टोर से मिलीभगत कर 52 कॉर्मिकों ने उठाया अनुचित लाभ: राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निदेशक की ओर से पदमपुर थाने में 52 कॉर्मिकों पर फार्मा स्टोर व मेडिकल स्टोर से मिलीभगत अनुचित लाभ उठाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के निदेशक हेम पुष्पा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक जनवरी 2023 से 4 नवंबर 2023 तक फार्मा स्टोर व मेडिकल स्टोर से मिलीभगत करके नीतू सहित 52 कॉर्मिकों ने अनुचित लाभ उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी संजय सिंह को सौंपी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इन 52 कॉर्मिकों के बारे में पता चल रहेगा। इनकी आईडी दी हुई है। जांच में पता चल सकेगा की इनकी ओर से कितनी राशि की गड़बड़ी हुई है।

जोधपुर में पकड़ा जा चुका है बड़ा मामला: जोधपुर में भी आरजीएचएस फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है। वहां करीब पचास लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।

आरजीएचएस में फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। इस पर जयपुर के अधिकारियों को अवगत कराया था और जांच को कहा गया था। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। -अंशदीप, कलक्टर श्रीगंगानगर

आरजीएचएस में फर्जीवाड़ा से दवा उठाकर मार्केट में बेचान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 52 कॉर्मिकों के खिलाफ पदमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। – विकास शर्मा, एसपी श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / RGHS में फर्जीवाड़ा: 52 सरकारी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.