श्री गंगानगर

Weather Alert: राजस्थान में बेहाल करेगा कोहरा, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया Yellow Alert

Weather: श्रीगंगानगर की बात करें तो यहां तीसरे दिन भी अलसुबह कोहरा छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी।

श्री गंगानगरNov 13, 2024 / 02:45 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर शुरू हो चुका है। कई जिलों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच मौसम विभाग ने 14 नवंबर को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसके साथ ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा और बीकानेर क्षेत्र में कहीं कहीं घने कोहरे का प्रभाव रहा। इसके साथ ही राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रर्ता की औसत 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 15 से 19 नवंबर के बीच राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

अब बढ़ेगी ठंड

वहीं श्रीगंगानगर की बात करें तो यहां तीसरे दिन भी अलसुबह कोहरा छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी का जोर बढ़ेगा और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। अलसुबह घर से निकलने वाले लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताहभर बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Roadways: दिवाली के बाद जनता को बड़ा झटका, राजस्थान के इस रूट पर बंद हो गई रोडवेज बस

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / Weather Alert: राजस्थान में बेहाल करेगा कोहरा, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया Yellow Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.