श्री गंगानगर

Rajasthan News: दो महिलाएं डिजिटल अरेस्ट का शिकार, फर्जी सीबीआइ और आर्मी अफसर बनकर एक करोड़ से अधिक ठगे

Sri Ganganagar News: मामले की जांच में पता चला कि कई और लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए ठगे गए। पुलिस ने उन बैंक खातों का विवरण हासिल किया, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर की गई थी।

श्री गंगानगरNov 20, 2024 / 08:32 am

Rakesh Mishra

Cyber ​​Crime: श्रीगंगानगर इलाके में साइबर ठगों के जाल में फंसकर दो महिलाएं डिजिटल अरेस्ट होकर एक करोड़ साढ़े दस लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई। एक केस में ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिला को कॉलर ने फर्जी सीबीआइ बनकर इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि वह उसके बताए खाते में एक करोड़ पांच लाख 59 हजार रुपए जमा करवाकर ठगी गई।
वहीं जिला मुख्यालय पर एक महिला चिकित्सक को आर्मी अफसर बनकर ठग ने करीब छह लाख रुपए की चपत लगाई। दोनों मामले साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं। इन दोनों मामलों की जांच साइबर थाने के प्रभारी डीएसपी कुलदीप वालिया को दी गई है।

धमकाया…फर्जी तरीके से जमा की राशि

चूनावढ़ क्षेत्र गांव 22 एमएल निवासी 69 वर्षीय जसविन्द्र कौर ने रिपोर्ट दी कि उसका एक बेटा हरप्रीत सिंह कनाडा और दूसरा पवनदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया रहता है। तीन साल पहले उसने और उसके पति ने 32 बीघा भूमि का बेचान किया था। इसकी एवज में मिली राशि में से नौ बीघा भूमि खरीद कर ली और शेष राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई।
15 नवंबर 2024 को एक अज्ञात कॉलर ने खुद को दिल्ली में सीबीआइ अधिकारी बताते हुए परिचय दिया। उसने धमकाया कि बैंक खातों में फर्जी तरीके से काफी राशि जमा हुई है। फडिंग राशि जमा के संबंध में सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया जा रहा है। पहली बार आई कॉल में करीब दस मिनट और दूसरी कॉल में करीब चालीस मिनट का समय लगाया।
यह भी पढ़ें

Anita Murder Case: अनिता की हत्या के बाद मुंबई में गुलामुद्दीन ने किया था ऐसा काम, पुलिस जांच में खुलासा

इस मामले की जांच में पता चला कि कई और लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए ठगे गए। पुलिस ने उन बैंक खातों का विवरण हासिल किया, जिनमें ठगी की राशि ट्रांसफर की गई थी। बाद में ठगी से जुड़े मोबाइल फोन का पता चला, जिसका इस्तेमाल फेंग चिनजिन कर रहा था।
यह भी पढ़ें

नकल से जेल प्रहरी व पीटीआई बना, पत्नी भी जेल गई, 25 हजार इनामी व भाई को पकड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan News: दो महिलाएं डिजिटल अरेस्ट का शिकार, फर्जी सीबीआइ और आर्मी अफसर बनकर एक करोड़ से अधिक ठगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.