थोक विक्रेता गौरीशंकर बतरा ने बताया कि फिलहाल यह लहसुन थोक में 120 से 130 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि रिटेल में यह लहसुन 150 से 160 रुपए तक बिकने लगा है। जिला मुख्यालय पर लहसुन नासिक, मथानिया और मध्यप्रदेश के रतलाम एरिया से आता है। इस बार लहसुन की बंपर फसल होने का अनुमान है। ऐसे में अगले महीने लहसुन की फसल आने पर दामों में और कमी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान के इस विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए खुशखबर, जल्द मिलेगा बकाया वेतन
सब्जी मंडी में अदरक और नीबू में एकाएक तेजी आई है। थोक विक्रेताओं का कहना है कि रिटेल में अदरक और नीबू अब दो सौ रुपए प्रति किलो की दर से बिकने लगे हैं। थोक में अदरक और नीबू 140 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। इधर, प्याज के दामों में भी कमी आई है। नासिक का प्याज थोक में 22 रुपए और रिटेल में तीस रुपए, सीकर एरिया का प्याज थोक में पन्द्रह रुपए और रिटेल में बीस रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबर, 1 अप्रैल से मिलेंगे 266 रुपए मजदूरी