इस संबंध में मटीलीराठान पुलिस ने प्रदीप के बड़े भाई दौलतपुरा निवासी मुकेश उर्फ मंगेज की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया। एसपी ने बताया कि परिवार में प्रदीप और मुकेश उर्फ मंगेज दो ही भाई हैं। बड़ा भाई मुकेश उर्फ मंगेज पूरा घर चलाता है जबकि प्रदीप लोगों से उधार लेकर नहीं चुकाता तो बड़े भाई को यह हिसाब करना पड़ता था।
रोज रोज के ओलमे से मुकेश उर्फ मंगेज तंग आ गया। उसने मोहनपुरा गांव निवासी आकाशदीप पुत्र दर्शनसिंह से संपर्क किया। उसे हत्या करने के लिए राजी कर लिया। पहले प्रदीप को घर से बुलाया फिर खेत के पास गोली मारकर हत्या कर दी। जांच अधिकारी मटीलीराठान थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोइ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
Bundi हंगामा: नेता प्रतिपक्ष की पकड़ी गिरेबान, जमकर चले लात-घूंसे, गिरे बीजेपी पार्षद, ऐसे शुरू हुई हाथापाई
कुछ समय पहले हुई थी दोनों भाइयों की सगाई
प्रदीप और उसके भाई मुकेश उर्फ मंगेज दोनों की सगाई कुछ समय पहले एक ही परिवार में हुई थी। मुकेश यह नहीं चाहता था कि प्रदीप की हरकतों को लेकर उसके परिवार की बदनामी हो, उसने कई बार समझाइश भी की लेकिन प्रदीप पर असर नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि रुपयों के लेनदेन के अलावा कुछ हरकतों पर प्रदीप की बातों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता था लेकिन वह नहीं माना। संभवयतया इसी से तंग आकर उसने ठिकाना लगाने की ठान ली। यह भी पढ़ें