श्री गंगानगर

आखिर बरसे बादल, खिली धूप और गर्मी से राहत

बरसात से साढ़े आठ डिग्री गिरा पारा
 

श्री गंगानगरJun 17, 2018 / 08:33 pm

vikas meel

rain water

श्रीगंगानगर.

इलाके में रविवार दोपहर हलकी आंधी के बाद आई वर्षा से अधिकतम साढ़े आठ डिग्री सेल्सियस गिरकर 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बादल बरसने के साथ ही इलाके में पिछले कई दिन से बरस रही धूल मिट्टी पर भी लगाम लग गई है। इससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। वर्षा से शहर के प्रमुख मार्गों पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। अधिकतम तापमान में कमी और धूल मिट्टी पर अंकुश कई दिन से परेशान हाल लोगों के लिए राहत भरी खबर रही।

बस स्टेंड पर बेची जा रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, स्वास्थ्य विभाग ने की जांच तो मची खलबली

इससे पहले दिन की शुरुआत धूल भरे मौसम के साथ हुई। इस दौरान सुबह से ही बरसात के हालात बने लेकिन धूल भरी हवा इस पर अंकुश लगाती नजर आ रही थी। दोपहर करीब बारह बजे के आसपास अचानक तेज हवा चली। इससे घरों की छतों पर रखे टीन टप्पर उड़ गए वहीं सड़क किनारे सजी अस्थाई दुकानों की पर्दे और तिरपाल तानकर बनाई छतें भी उड़ती नजर आई। कुछ मिनट तक चली आंधी के बाद हलकी बूंदे बरसी और जल्द ही इसने तेज बारिश का रूप ले लिया। बरसात से कई दिन से बरसात से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिली।

Jordan Murder : धोलू से साजिश को लेकर की जा रही पूछताछ

निचले इलाकों में भरा पानी

बरसात के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। रविवार दोपहर शहर के इंदिरा कॉलोनी के कुछ हिस्सों, स्टेशन रोड, सुखाडिय़ा मार्ग, रवींद्र पथ, स्टेशन मार्ग, पुरानी आबादी सहित कई प्रमुख इलाके पानी से अटे नजर आए। इससे सड़कों पर निकले लोगों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

Read more news…..

बसों में तो लगा दी ‘तीसरी आंख’, बस स्टैंड को भूले

मेडिकल कॉलेज पेटे यूआईटी मांग रही दानदाता से राशि

Hindi News / Sri Ganganagar / आखिर बरसे बादल, खिली धूप और गर्मी से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.