25 किमी प्रति घण्टा रफ्तार की आंधी के बाद बरसे बदरा ने शहरवासियों के चेहरे पर खुशी ला दी। शनिवार सुबह 10 बजे आंधी के बाद 7.7 एम एम की बारिश हुई। कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पहले सुबह से ही सूर्य देवता ने खूब आग बरसाई। सूर्य के तीखे तेवरों ने पहले ही मौसम पलटने का अहसास दिला दिया था। 10 बजते बजते एकाएक मौसम ने पलटा खाया और आसमान बादलो से भर गया। आंधी आई और 10 मिनट ही बारिश शुरु हो गई और इसी के साथ बच्चो से लेकर बड़ो तक ने गर्मी से राहत की सांस ली