श्री गंगानगर

बीरमाना में एक घण्टे झमाझम, गांव की गलियों में भरा पानी, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरJul 17, 2018 / 04:56 pm

Santosh Trivedi

बीरमाना में एक घण्टे झमाझम, गांव की गलियों में भरा पानी, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

बीरमाना ( श्री गंगानगर)। बीरमाना में मंगलवार दोपहर करीब सवा बजे से लेकर सवा तीन बजे तक करीब एक घण्टे जोरदार बरसात हुई । बारिश से गांव की सड़के व गलियां पानी से लबालब भर गई। वहीं कुछ ग्रामीणों के घरों में भी पानी भर गया ।
 

सबसे ज्यादा परेशानी तो ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर आठ में बसे ग्रामीणो को करनी पड़ी, क्योंकि इस वार्ड से बरसाती पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं हाेने के कारण इस वार्ड के लोगों के घरों के आगे पांच फिट ऊंचा भरने से इन लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया ।
 

गर्मी व उमस से मिली राहत
क्षेत्र में पिछलें कई दिनों से पड़ रही भयंकर उमस व गर्मी से राहत मंगलवार दोपहर को हुई बरसात से मिली ।

 

किसानों के खिले चेहरे
लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को हुई बरसात से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे । इनकी नहरी व बरानी झुलस रही फसलों को इस बरसात से काफी फायदा होगा, क्योंकि बरानी फसले पानी के अभाव में लगातार झुलस रही थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / बीरमाना में एक घण्टे झमाझम, गांव की गलियों में भरा पानी, घरों से निकलना हुआ मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.