श्री गंगानगर

‘खानदानी शफाखाना’ में छाएगा रायसिंहनगर का लेमन हीरो प्रियांश

– दो अगस्त को फिल्म होगी रिलीज, तू मेरा हीरो जैसे टीवी सीनियल्स में दिखा चुका है प्रतिभा

श्री गंगानगरJul 24, 2019 / 02:29 am

sadhu singh

‘खानदानी शफाखाना’ में छाएगा रायसिंहनगर का लेमन हीरो प्रियांश

रायसिंहनगर. कस्बे का प्रियांश जोड़ा जल्द ही रिलीज हो रही सोनाक्षी सिन्हा अभिनीति फिल्म खानदानी शफाखाना में मुख्य भूमिका में नजर आएगा। प्रियांश फिल्म में लेमन हीरो के रूप में अपनी भूमिका निभाएगा। फिल्म मुम्बई में दो अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में रायसिंहनगर निवासी प्रियांश जोड़ा पहली बार बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। प्रियाशं लंबे समय से छोटे पर्दे पर सक्रिय था। छोटे पर्दे पर प्रियांश तू मेरा हीरो में निखटु टिटू की भूमिका निभा चुका है। वहीं, बड़े भैया की दुल्हनियां जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुका है। यह पहली बार है जब रायसिंहनगर जैसे छोटे से कस्बे से निकली प्रतिभा मुम्बई के बॉलीवुड की फिल्म कीं मुख्य भूमिका में नजर आएगा।
ऐसी भूमिकाएं निभाना मुश्किल

खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा उसके स्वभाव के एकदम विपरीत स्वभाव रखती है। प्रियांश ने बताया कि फिल्मों में अक्सर ऐसी भूमिकाऐं काफी मुश्किल होती है, जिसमें मुख्य पात्रों का विपरीत स्वभाव होता है। फिर भी उसने फिल्म में अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास किया है। इस मूवी में सेल्समेन का रोल अदा करने वाला प्रियाश्ंा पिछले करीब तीन साल से भी अधिक समय से छोटे पर्दे पर काम कर रहा है।
बॉलीवुड बैकग्राउंड नहीं
प्रियांश की पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड से नहीं होने के बावजूद उसके इस मुकाम तक पहुंच जाने से रायसिंहनगर में प्रसन्नता की लहर है। प्रियांश के परिवार का रायसिंहनगर में ही ज्वैलरी व्यवसाय है। अपने फिल्मी कॅरिअर की पहली फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में प्रियांश ने बताया कि अगले माह रिलीज हो रही उसकी इस फिल्म को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है।

Hindi News / Sri Ganganagar / ‘खानदानी शफाखाना’ में छाएगा रायसिंहनगर का लेमन हीरो प्रियांश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.