ऐसी भूमिकाएं निभाना मुश्किल खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा उसके स्वभाव के एकदम विपरीत स्वभाव रखती है। प्रियांश ने बताया कि फिल्मों में अक्सर ऐसी भूमिकाऐं काफी मुश्किल होती है, जिसमें मुख्य पात्रों का विपरीत स्वभाव होता है। फिर भी उसने फिल्म में अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास किया है। इस मूवी में सेल्समेन का रोल अदा करने वाला प्रियाश्ंा पिछले करीब तीन साल से भी अधिक समय से छोटे पर्दे पर काम कर रहा है।
बॉलीवुड बैकग्राउंड नहीं
प्रियांश की पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड से नहीं होने के बावजूद उसके इस मुकाम तक पहुंच जाने से रायसिंहनगर में प्रसन्नता की लहर है। प्रियांश के परिवार का रायसिंहनगर में ही ज्वैलरी व्यवसाय है। अपने फिल्मी कॅरिअर की पहली फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में प्रियांश ने बताया कि अगले माह रिलीज हो रही उसकी इस फिल्म को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है।
प्रियांश की पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड से नहीं होने के बावजूद उसके इस मुकाम तक पहुंच जाने से रायसिंहनगर में प्रसन्नता की लहर है। प्रियांश के परिवार का रायसिंहनगर में ही ज्वैलरी व्यवसाय है। अपने फिल्मी कॅरिअर की पहली फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में प्रियांश ने बताया कि अगले माह रिलीज हो रही उसकी इस फिल्म को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है।