10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निजी बस वाले भारी….बस स्टैण्ड के बाहर से भर रहे रोडवेज की सवारी

कंडम बसों मे बेबस यात्री अभियान रोडवेज के मुख्य बस स्टैंड के समानांतर अवैध परिवहन रोडवेज को प्रतिदिन 10 करोड़ के राजस्व का नुकसान

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.प्रदेश में रोडवेज स्टैंडों के आसपास अवैध रूप से सवारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है। विभाग की मानें तो इस अवैध संचालन से अकेले श्रीगंगानगर आगार को ढाई से तीन लाख और राज्य में करीब 10 करोड़ रुपए प्रतिदिन राजस्व का नुकसान हो रहा है। अवैध संचालन पर जिला परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करते। इस कारण रोडवेज को हर माह तीन अरब रुपए का राजस्व का फटका लग रहा है। इस नुकसान के चलते रोडवेज की आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। विदित रहे कि प्रदेश के 52 आगार डिपो के आसपास से लंबे समय से अवैध सवारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भी लिखा

  • परिवहन निगम की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रदेश के समस्त प्रादेशिक, अति.प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारी को परिपत्र जारी कर प्रदेश में अवैध वाहन संचालन पर कार्रवाई करने के लिए संयुक्त जांच अभियान चलाने के लिए भी कई बार लिखा। यह अभियान 15 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच चलाया जाना था। इसकी अनुपालना में रोडवेज बस स्टैंड के आस-पास से संचालित होने वाले अवैध यात्री वाहनों बसों व जीपों आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी थी। साथ ही रोडवेज बसों के समान कलर एवं मॉडल की संचालित बसों पर भी कार्रवाई की जानी थी। परमिट शर्तों के उल्लंघन करने वाले यात्री वाहनों एवं एक ही परमिट पर एक से अधिक वाहनों के संचालन की जांच करने के लिए निर्देशित किया था।

कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति

  • श्रीगंगानगर आगार के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक ने निगम के प्रबंधक यातायात सुरेंद्र कुमार कासनिया को संयुक्त जांच अभियान के लिए पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। इस दौरान कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ, जबकि अवैध सवारी वाहनों की संख्या पिछले तीन वर्षों में डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गई है।

पत्र-व्यवहार भी किया

  • निगम स्तर पर कोई चालक-परिचालक अवैध परिवहन संचालन के संबंध में विभाग को अवगत करवाते हैं तो इस पर विभाग समय-समय पर जिला परिवहन विभाग और को कार्रवाई के लिए उच्च स्तर से पत्र-व्यवहार भी किया जाता है।
  • नरेंद्र चौधरी,मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, श्रीगंगानगर

शहर में अवैध वाहन संचालन पर ट्रैफिक पुलिस ही कार्रवाई

  • अवैध परिवहन संचालन को लेेकर परिवहन विभाग रोडवेज के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध वाहन संचालकों पर कार्रवाई करता है। शहर में अवैध वाहन संचालन पर ट्रैफिक पुलिस ही कार्रवाई करती है।
  • देवानंद, जिला परिवहन अधिकारी, श्रीगंगानगर