जॉर्डन हत्याकांड में पंजाब से गिरफ्तार हुए लॉरेंस गैंग के तीन आरोपियों को शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद शरण देने वाले आरोपी को रिमांड पर लिया है। इससे जॉर्डन की हत्या की साजिश को लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में गैंग के स्थानीय संपर्कों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। शिनाख्त परेड के बाद तीनों आरोपितों को भी पूछताछ के लिए लाया जाएगा।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड में गांव दुतारावाली बहाववाला फाजिल्का पंजाब निवासी हरदीप उर्फ संधू उर्फ भागू उर्फ लाहौरिया उर्फ हनी पुत्र बलवीर सिंह, अटरेना कुण्डली सोनीपत हरियाणा निवासी आकाश चौहान पुत्र दुष्यंत चौहान, गांव सतियावाला कुलगडी फिरोजपुर पंजाब निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की टहला पुत्र टहल सिंह को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया था। जबकि गांव भुकरका नोहर हनुमानगढ़ निवासी धोलू पुत्र ओमप्रकाश को उसके गांव में गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार शाम को पंजाब से पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। गांव भुकरका नोहर हनुमानगढ़ निवासी धोलू पुत्र ओमप्रकाश पुलिस रिमांड पर है। इससे पुलिस जॉर्डन की हत्या से पहले की साजिश के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। उसने गांव में साजिश करना स्वीकार किया है। उससे गैंग के स्थानीय संपर्कों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एफआईआर में जिन व्यक्तियों पर संदेह जताया गया था, उनमें से कई से तो पूछताछ हो चुकी है और दो पर कार्रवाई की जा चुकी है। अन्य से भी पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार हुए गैंग के तीनों आरोपितों को शिनाख्त परेड के बाद पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इनसे भी यहां के संपर्कों और जॉर्डन की हत्या के पीछे क्या कारण यह भी जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा पुलिस अंकित भादू की तलाश में जुटी हुई है। हरियाणा एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए संपत नेहरा को भी वहां की कार्रवाई पूरी होने के बाद यहां लाया जाएगा। इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।