श्रीगंगानगर. खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ बुधवार रात पुलिस की नौ टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। इससे शराब ठेकों के आसपास भगदड़ मच गई। पुलिस की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों से करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस ने बुधवार को खुले में शराब पीने वालों, शराब ठेकों के नजदीक अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा और आईपीएस (प्रशिक्षु) डॉ. अजय ङ्क्षसह राठौड़ के सुपरविजन में 09 टीमें बनाकर उन्हें टास्क देकर रवाना किया गया। एक थाने की टीम को दूसरे थाना क्षेत्र में कार्रवाई के लिए भेजा गया। इसके साथ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी संबंधित वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी के सुपरविजन में टीमों ने छापामारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना कोतवाली ने सर्वाधिक 23 आरोपियों को 60 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया। चार बुलेट व एक कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया। श्रीगंगानगर शहर में 50 से अधिक आरोपी पकड़े गए। जिलेभर में 60 से अधिक आरोपियों को पकड़ा गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले नौ वाहन चालकों को 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए। उनसे पांच अन्य वाहन 207 एमवी एक्ट में सीज किए गए तथा चार आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। शहर की टीमों ने एसएसबी रोड, जवाहर नगर, कोतवाली व सदर थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस ने बुधवार को खुले में शराब पीने वालों, शराब ठेकों के नजदीक अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा और आईपीएस (प्रशिक्षु) डॉ. अजय ङ्क्षसह राठौड़ के सुपरविजन में 09 टीमें बनाकर उन्हें टास्क देकर रवाना किया गया। एक थाने की टीम को दूसरे थाना क्षेत्र में कार्रवाई के लिए भेजा गया। इसके साथ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी संबंधित वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी के सुपरविजन में टीमों ने छापामारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना कोतवाली ने सर्वाधिक 23 आरोपियों को 60 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया। चार बुलेट व एक कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया। श्रीगंगानगर शहर में 50 से अधिक आरोपी पकड़े गए। जिलेभर में 60 से अधिक आरोपियों को पकड़ा गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले नौ वाहन चालकों को 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए। उनसे पांच अन्य वाहन 207 एमवी एक्ट में सीज किए गए तथा चार आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। शहर की टीमों ने एसएसबी रोड, जवाहर नगर, कोतवाली व सदर थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की।