श्री गंगानगर

हुक्काबार पर छापा, नशे में मिले कई युवक

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरDec 09, 2018 / 10:58 pm

jainarayan purohit

हुक्काबार पर छापा, नशे में मिले कई युवक

-बार में हुक्के व शराब की खाली बोतलें मिली

श्रीगंगानगर.

शहर में चहल चौक के पास सीजीआर मॉल से आगे गली में एक हुक्काबार में छापे की कार्रवाई की गई। जहां से कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले गई। मौके पर पुलिस को हुक्कों के अलावा शराब की खाली व भरी बोतलें भी मिली।
पुलिस ने बताया कि सीओ सिटी रोशन कुमार पटेल ने मुखबिर की सूचना पर मय जाब्ते के चहल चौक से आगे गली में चिकन पाइंट के ऊपर बने कमरों में छापे की कार्रवाई की। जहां आधा दर्जन से अधिक युवक हुक्का व शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस ने हुक्काबार की तलाशी ली, जहां केबिनों में हुक्के, शराब की खोली व भरी बोतलें मिली। पुलिस पूछताछ के लिए इन युवकों को थाने ले गई।
सीओ सिटी ने बताया कि शहर में इस तरह से चल रहे अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई की जाएगी। यहां बैठाकर हुक्के ही नहीं शराब भी पिलाई जा जाती है। पुलिस हुक्काबार चलाने वाले व वहां मिले युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / हुक्काबार पर छापा, नशे में मिले कई युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.