इलाके में गर्मी व उमस के कारण लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं और लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बिन बारिश के पहले बोई गई मूंग, मोठ आदि की फसलों की कोपलें भी झुलस गई है। तेज धूप के कारण बाजारों में भी लोग कम ही दिखाई देते हैं।
कोरोना के लॉक डाउन के बाद दुकानें तो खुली है लेकिन भीषण गर्मी और उमस के कारण कम ही लोग बाजार जा रहे हैं। एक तरफ उमस व दूसरी तरफ तपती दोपहरी लोग छाया की तलाश में रहते हैं। तेज धूप में कुछ देर रुकना दूभर हो रहा है।
एक दिन में बढ़ा 3 डिग्री तापमान
– मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को इलाके में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बुधवार का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को बढकऱ 31.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
10 जुलाई तक मिल सकती है राहत
– मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल रिणवा ने बताया कि इन दिनों वेस्टर्न साइड की गर्म हवाएं चल रही है। वहीं इसमें स्थानीय नमी भी शामिल है। इसको लेकर मौसम ऐसा बना हुआ है। आठ जुलाई को साउथ राजस्थान में मानसून आने की उम्मीद है। जहां हवा की दिशा बदलने के साथ ही 10 जुलाई तक इस इलाके में भी बारिश हो सकती है और थोड़ी राहत मिल सकती है।
इलाके में पंद्रह दिन में तापमान में उतार चढ़ाव
तारीख अधिकतम न्यूनतम
23 जून 44.2 30.0
24 जून 41.8 30.0
25 जून 42.4 29.2
26 जून 40.5 26.9
27 जून 39.2 26.9
28 जून 41.5 27.9
29 जून 45.8 28.0
30 जून 44.1 30.6
01 जुलाई 44.5 31.6
02 जुलाई 42.8 32.5
03 जुलाई 41.7 29.3
04 जुलाई 41.5 25.9
05 जुलाई 41.8 29.6
06 जुलाई 42.4 28.5
07 जुलाई 45.5 31.4