श्री गंगानगर

सूरतगढ़ में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

– कृ​षि भूमि की गिरदावरी करने के एवज में बीस हजार रुपए की घूस की रा​शि बरामद

श्री गंगानगरOct 07, 2024 / 01:32 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गांव संगीता के हलका पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़तार किया है। पटवारी मुकेश कुमार ने काश्तकार श्रवणराम से रकबाराज की 46 बीघा भूमि की गिरदावरी करने के एवज में पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत की रकम की मांग की थी, तब यह सौदा बीस हजार रुपए में तय हुआ। एसीबी श्रीगंगानगर के डीवाईएसपी भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि संगीता गांव में रकबाराज की कृ​​षि भूमि को काश्तकार श्रवणराम ने वर्ष 1999 में ली थी। इस भूमि की गिरदावरी करने के एवज में हलका पटवारी मुकेश कुमार ने कई बार चक्कर कटवाए फिर रिश्वत की रा​शि लानी के लिए दबाव बनाया। ऐसे में अपनी रोज की समस्या का हल निकालने के लिए उसने हलका पटवारी मुकेश कुमार को रिश्वत की रकम की बजाय सीधे कार्रवाई के लिए आग्रह किया लेकिन वह नहीं माना। ऐसे में काश्तकार श्रवणराम ने एसीबी में ​शिकायत दी। एसीबी की टीम ने काश्तकार के माध्यम से हलका पटवारी से संपर्क कराया। हलका पटवारी ने सोमवार सुबह दस बजे से पहले आकर संपर्क करने की बात कही। पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत की बजाय बीस हजार रुपए लेने के लिए हलका पटवारी मान गया। काश्तकार ने सूरतगढ़ आकर यह रिश्वत की रकम जैसे ही सौंपी तो पटवारी ने अपनी हाथ में पकड़ ली। इशारा मिलते ही एससीबी की टीम ने हलका पटवारी को दबोच लिया। पटवारी के हाथ धुलवाएं तो उसके हाथों पर अदृश्य रंग लगा सामने आ गया। पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ़तार कर लिया गया है। डीवाईएसपी सोनी ने बताया कि पटवारी के आवास के बारे में जानकारी लेकर दबिश दी जाएगी। वहीं एसीबी में पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मामला दर्ज करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सूरतगढ़ में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.