अगर आप चाहते हैं जिम्नास्टिक, बैडमिंटन जैसे खेलों में महारत, पाना चाहते हैं मॉडलिंग, मेहंदी जैसे क्षेत्रों का ज्ञान और हासिल करना चाहते हैं इंडो वेस्टर्न डांस, क्विक केलकुलेशन में कौशल तो राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के तत्वावधान में बुधवार से शुरू होने वाला समर कैंप आपके लिए होगा लाभदायक। शिविर का द्वितीय चरण बुधवार से नेहरू पार्क के सामने स्थित श्री गुरुनानक गल्र्स सीनियर सैकंडरी स्कूल और करणी मार्ग स्थित मयूर स्कूल में शुरू होगा। शिविर स्थल पर भी पंजीकरण किए जाएंगे।
उद्घाटन आज
शहर के श्री गुरुनानक गर्ल्स स्कूल में बुधवार सुबह नौ बजे शिविर का उद्घाटन होगा। इसमें श्री गुरुनानक गल्र्स स्कूल कॉलेज समिति के सचिव जेपी सिंह, प्राचार्य सुखविंदर कौर, मयूर स्कूल के सीएमडी हेमंत गुप्ता और जीआरजी गणेश सिनेमा के प्रबंध निदेशक विजय गोयल अतिथि होंगे। सुबह सात बजे से शिविर स्थल पर कैंप की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
इसी क्रम में मयूर स्कूल में चल रहे इवनिंग कैंप में मंगलवार को मेयो कालेज और मयूर स्कूल, अजमेर से आए फैकल्टी की स्पोकन इंग्लिश और ड्रामास्टिक कोर्स की अंतिम क्लास रहीं। कैंप में क्रिकेट, बास्केटबॉल, हॉर्स राइडिंग, गन शूटिंग आदि कोर्स 30 मई तक चलेंगे। शिविर का तीसरा चरण एक जून से सुखडिय़ा सर्किल स्थित भारती कॉन्वेंट स्कूल में तीस कोर्स के साथ शुरू होगा। इसके लिए पंजीकरण किया जा रहा है। मयूर स्कूल और भारती स्कूल में शिविर के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध है।
पंजीकरण पर उपहार
रजिस्ट्रेशन पर एक मूवी टिकट, दो कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर ईयर बुक और मूवी टिकट, तीन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन पर मूवी टिकट, ईयर बुक और एलईडी बल्ब दिया जाएगा। कैम्प का प्रायोजक मयूर स्कूल है। भारती कॉन्वेंट स्कूल , जीआरजी गणेश सिनेमा, एम्युलेशन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, आईईसी कम्प्यूटर सेंटर, जैन आईटीआई, राज जलोटा ड्रेसेज, जेबी क्लासेज, गुरुनानक गल्र्स सीनियर सैकंडरी स्कूल और धूम स्केटिंग क्लब अन्य सहयोगी हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 8005615193 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्चद्बद्ग. श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड. ष्शद्व पर लॉग इन करने पर 10 प्रतिशत
छूट मिलेगी।