श्री गंगानगर

ईद पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को दी मिठाई, पोस्टों पर हो रहा मिठाई वितरण

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरJun 05, 2019 / 05:22 pm

Raj Singh

ईद पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को दी मिठाई, पोस्टों पर हो रहा मिठाई वितरण

बीएसएफ व पाक रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग
श्रीगंगानगर. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा पर दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में बुधवार को ईद पर पहल की गई है। जिले में बीएसएफ की पोस्टों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मिठाई दी गई है। वहीं जवानों ने भी उनको ईद की मुबारकबाद दी। अनूपगढ़ इलाके में बीएसएफ जवानों को यह मिठाई पाक रेंजर्स की ओर से दी गई। इसके अलावा जिले की अन्य बीएसएफ चेक पोस्टों पर भी मिठाई देने का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान पाक रेंजर्स व बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।

जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद सीमा पर बने तनाव को कम करने की दिशा में की गई पहल के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देने की पेशकश की थी। ईद के उपलक्ष्य में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीएसएफ जवानों को मिठाई दी गई। श्रीगंगानगर जिले के बार्डर से लगती बीएसएफ की पोस्टों पर मिठाई का वितरण हो रहा है। सुरक्षा बल सूत्रों के मुताबिक मैसेज थोड़ा विलंब से मिलने के कारण उधर से मिठाई थोड़ी देरी से वितरित की गई। इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से पाक रेंजर्स को ईद की मुकारकबाद व शुभकामनाएं दी।
 

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को ईद के उपलक्ष्य में भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देकर ईद की बधाई दी। भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को ईद मुबारक भी कहा बताया। इससे पूर्व भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों तथा पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई।

Hindi News / Sri Ganganagar / ईद पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को दी मिठाई, पोस्टों पर हो रहा मिठाई वितरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.