श्री गंगानगर

पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन नहीं, बल्कि आए हथियार

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में मिले पैकेट में इस बार मादक पदार्थ हेरोइन नहीं बल्कि दो पिस्टल व सात कारतूस मिले। आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से इन्हें ड्रोन के माध्यम से इन्हें भारतीय सीमा में गिराया गया।

श्री गंगानगरDec 02, 2024 / 01:07 am

yogesh tiiwari

श्रीकरणपुर. बॉर्डर एरिया में गांव शेखसरपाल के निकट मिले पैकेट में मिले पिस्टल, मैगजीन व कारतूस।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में मिले पैकेट में इस बार मादक पदार्थ हेरोइन नहीं बल्कि दो पिस्टल व सात कारतूस मिले। आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से इन्हें ड्रोन के माध्यम से इन्हें भारतीय सीमा में गिराया गया। फिलहाल, प्रकरण में रविवार को अज्ञात के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीआइ सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि रविवार सुबह बीएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट गोपाल कृष्ण की सूचना पर वे हैड कांस्टेबल जयङ्क्षवद्र ङ्क्षसह व अन्य जाब्ते को लेकर सुबह करीब दस बजे 77वीं वाहिनी मुख्यालय पहुंचे। जहां बीओपी शेखसरपाल के इंस्पेक्टर रङ्क्षवद्र कुमार ने एक दिन पहले बरामद किया गया पैकेट पेश किया। मौके पर मौजूद बीएसएफ अधिकारियों ने आशंका जताई कि इस पैकेट को ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में गिराया गया है और इसमें कोई मादक पदार्थ या अवैध हथियार हो सकता है। सीआइ ने बताया कि बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में इस पैकेट को खोला गया तो इसमें दो पिस्टल मय मैगजीन बरामद हुए। एक मैगजीन में तीन व दूसरी में चार ङ्क्षजदा कारतूस भी थे। दोनों पिस्टल की बॉडी पर पीएक्स 5 स्टॉर्म लिखा हुआ है। वहीं, कारतूस के पैंदे पर 7-63 अंकित है। दोनों पिस्टल में फायङ्क्षरग पिन, ट्रिगर, हैमर, नाल आदि चालू हालत में पाए गए। सीआइ ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ 3/25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया

डेढ़ माह पहले पीले पैकेटों में मिली थी हेरोइन

गौरतलब है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर बीएसएफ 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की जी-ब्रांच ने बॉर्डर एरिया में गांव शेखसरपाल के निकट चक 11 एफए की रोही में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां एक खेत में पीले रंग का पैकेट मिला। इसका वजन करीब दो किग्रा 100 ग्राम था और बीएसएफ ने इसमें हेरोइन होने की आशंका जताई थी। आपको बता दें कि करीब डेढ़ माह पहले 17 अक्टूबर को गांव 9 एसबी (बीएसएफ की एसएन जैन बीओपी के निकट) के एक खेत में भी ठीक इसी प्रकार का पीले रंग का पैकेट बरामद किया गया था और जांच के बाद उसमेंं दो किग्रा 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई। इसे बाद में एनसीबी को सौंपा गया था। वहीं, इससे पहले 6 अक्टूबर को भी सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 17 एस के भी एक खेत में भी पीले रंग के पैकेट में 2 किग्रा 79 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन नहीं, बल्कि आए हथियार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.