श्री गंगानगर

सब क्रिटिकल थर्मल में मात्र आधे दिन का कोयला बचा

सूरतगढ़ सब क्रिटिकल थर्मल की 250-250 मेगावाट की छह इकाइयों से बिजली उत्पादन लिया जा रहा था, लेकिन दो दिनों में दो इकाइयों के बन्द होने के बावजूद परियोजना में मात्र आधा दिन का कोयला स्टॉक ही शेष बचा है।

श्री गंगानगरSep 23, 2024 / 05:29 pm

yogesh tiiwari

50 हजार मीट्रिक टन कोयला होगा ट्रांसपोर्ट।

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर).विगत कुछ दिनों से सूरतगढ़ सब क्रिटिकल थर्मल की 250-250 मेगावाट की छह इकाइयों से बिजली उत्पादन लिया जा रहा था, लेकिन दो दिनों में दो इकाइयों के बन्द होने के बावजूद परियोजना में मात्र आधा दिन का कोयला स्टॉक ही शेष बचा है। गत दिनों आई बारिश के कारण परियोजना में कोयले की आवक कम होने से कोल स्टॉक घट कर मात्र 10 हजार मीट्रिक टन रह गया है।
हालांकि परियोजना में रोजाना पाँच से छह कोयले की गाडिय़ा पहुँच रही है, तथा वर्तमान में 35 कोल रैक पाइप लाइन में है, जो आगामी एक सप्ताह में 5 या 6 कोल रैक के रूप में परियोजना पहुंचेगी। ऐसे में अगर दो तीन दिन परियोजना में कोयले की आपूर्ति में व्यवधान आता है तो कोयले की कमी के कारण इकाईयो का विद्युत उत्पादन प्रभावित हो सकता है।बिजली उत्पादन कर रही परियोजना की 250-250 मेगावाट की चार इकयो में रोजाना 15 हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है।कोल हैड​लिंग प्लांट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को परियोजना में करीब 10 हजार मीट्रिक टन कोयले का स्टॉक उपलब्ध था। जो उत्पादन कर रही 250-250 मेगावाट की चार इकाईयो के लिए मात्र आधे दिन पर्याप्त होगा करीब 35 कोयले के रैक पाईप लाइन में है। पिछले दो दिनों से 5 से 6 कोयले की गाडिय़ां थर्मल पहुंच रही है।

नियंत्रण में है स्थिति

कोल हैड​लिंग प्लांट के अधीक्षण अभियंता ए एन झा ने बताया कि वर्तमान में परियोजना की 250 – 250 मेगावाट की चार इकाईयो से बिजली उत्पादन किया जा रहा है। एवम परियोजना में करीब 10 हजार मीट्रिक टन कोयला स्टॉक उपलब्ध है। इसके अलावा रोजाना खपत के अनुरूप कोयले की गाडिय़ां परियोजना में पहुँच रही है। दो इकाइयां बन्द हुई तो मिली राहतकोयला संकट से जूझ रहे थर्मल की दो दिनों में 250-250 मेगावाट की पहली व चौथी इकाई बन्द होने से कोल संकट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद हुई है। शनिवार शाम 6 बजे तक थर्मल की 250 मेगावाट की दूसरी इकाई से 195 मेगावाट, तीसरी से 195 मेगावाट, पांचवी से 242 मेगावाट एवम छठी इकाई से 208 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।

50 हजार मीट्रिक टन कोयला होगा ट्रांसपोर्ट

कोयले की कमी को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने सुपर क्रिटिकल थर्मल से सब क्रिटिकल थर्मल में 50 हजार मीट्रिक टन कोयला परिवन की अल्प कालीन निविदा आमंत्रित की गई है। जिसका निर्णय सोमवार को किया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / सब क्रिटिकल थर्मल में मात्र आधे दिन का कोयला बचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.