‘बहानेबाजी से अधिकारी किसानों को उत्पीडि़त न करें’
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). नरमे की फसल को सीसीआई द्वारा खुले बाजार (बोली) में आकर खरीद करने व फसल में नमी आदि की बहानेबाजी से अधिकारी किसानों को उत्पीडि़त न करे सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न किसान संगठनों की ओर से गुरूवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नई धान मण्डी के मुख्य द्वार के समक्ष भाखड़ा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्रप्रताप सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में धरना लगाया व इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कृषि उपज मण्डी समिति सचिव रामप्रताप कलवासिया को सौंपा। ज्ञापन में विवरण दिया है कि मूंग फसल खरीद के ऑनलाइन पंजीयन तुरन्त प्रभाव से शुरू कर वंचित किसान का पंजीयन करने, ऑनलाइन पंजीयन में ओटीपी का विकल्प पुन: शुरू करने, ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण किसानों को जल्द वितरित करवाने की मांग की गई ताकि रबी की फसल बुवाई आदि कार्य के लिए किसान खर्च उठा सके। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि उक्त मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जावे, अन्यथा किसान आन्दोलनात्मक कदम उठायेंगे। धरने पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू, किसान नेता अरविन्द सहारण, शिवप्रकाश सहारण, पालाराम नायक, सुखदेव सिंह आदि बैठे।