यह भी पढ़ें
कमला हैरिस बहस करने के लिए बार-बार दे रहीं चुनौती, डिबेट के लिए ट्रंप ने रखी ये शर्त
रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुका है लिफ्ट का सामान
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत लिफ्टों की स्थापना की प्रक्रिया दो माह पूर्व पुन: शुरु की गई। जिसके तहत मई माह में रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का सामान भी पहुंच चुका है। लेकिन ठेका फर्म के श्रीगंगानगर में व्यस्त होने के कारण कार्य अब तक शुरु नहीं हो सका। रेलवे सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर में कार्य पूरा हो चुका है, अब जल्द ही सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। यह भी पढ़ें
कांग्रेस का एक फैसला और बदल गई वक्फ की तकदीर, कोर्ट से भी ज्यादा ताकतवर बन गया बोर्ड, अब बदलेगा कानून?
यात्रियों को मिलेगी राहत, प्लेटफार्मों पर आवागमन होगा सुगम
रेलवे स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लिफ्ट नहीं लगने से रेल यात्रियों विशेषकर शारीरिक तौर पर कमजोर अथवा सक्षम रेल यात्रियों के लिए प्लेटफार्म बदलना प्रताडऩा से कम नहीं है। स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एकमात्र नया फुट ओवरब्रिज ही उपलब्ध है। जिसकी सीढिय़ां चढऩा सामान्य यात्रियों को भी भारी पड़ता है। ऐसे में वृद्धजनों, बच्चों व महिलाओं, दिव्यांगो तथा मरीजों की पीड़ा तो सहज ही समझी सकती है। नागरिक संघर्ष समिति रेल संयोजक लक्ष्मण शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर बीते एक दशक से लिफ्ट निर्माण के लिए नागरिक संघर्ष कर रहे थे। लिफ्टों के लगने से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति ललितकिशोर शर्मा ने स्टेशन पर लिफ्टों के निर्माण पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि लिफ्टों के निर्माण अब एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आवागमन सुगम होगा तथा यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यह भी पढ़ें