श्री गंगानगर

सैकड़ों को नोटिस, कार्रवाई एक पर भी नहीं

राज्य सरकार के आदेश पर पांचवीं तक के शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर पांच चरणों में लगाए गए।

श्री गंगानगरJun 22, 2017 / 08:31 pm

vikas meel

demo pic

श्रीगंगानगर. 
राज्य सरकार के आदेश पर पांचवीं तक के शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर पांच चरणों में लगाए गए। शिक्षक संगठनों के शिविरों को आवासीय करने के विरोध के चलते पहले ही दिन 90 फीसदी से अधिक शिक्षक रात को शिविरों में नहीं रुके। राज्य सरकार ने तत्काल गैर हाजिर शिक्षकों की अनुपस्थिति लगाने और संबंधित दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।
आदेशों की अनुपालना में जिले के समस्त नौ बीईईओ ने गैर हाजिर शिक्षकों को नोटिस तो जारी किए परन्तु वेतन किसी भी शिक्षक का नहीं रुका। कारण पूछने पर अधिकारी गोलमाल जवाब देते नजर आए।
जिले में 1100 से अधिक शिक्षकों को दिए गए नोटिस

पहले चरण में 1300 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पहले दिन शाम को इनमें से 1100 से अधिक शिक्षकों ने आवासीय शिविरों का बहिष्कार कर दिया। राज्य सरकार के आदेश पर इन सभी को नोटिस जारी कर दिए गए परन्तु जिले में सभी ब्लॉक में कितने शिक्षकों को नोटिस जारी हुए यह सूचना 22 जून तक जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंची थी।
सरकार के स्पष्ट निर्देश नहीं थे

राज्य सरकार के आदेश पर गैर हाजिर शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद सरकार के स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण किसी भी शिक्षक के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई नहीं की गई।
-रणवीर सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, श्रीगंगानगर

हमने मध्य मार्ग अपनाया

राज्य सरकार के आदेश पर हमने शिविरों का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों को नोटिस तो जारी कर दिए परन्तु कार्रवाई के वक्त मध्य मार्ग अपनाते हुए किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त ने सिर्फ 15 मई का आधे दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया था।
-हरलाल सहारण, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सूरतगढ़

राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश नहीं

राज्य सरकार के आदेश पर जिलेभर के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। सख्ती के निर्देश भी शिविरों के सफल संचालन के संदर्भ में ही दिए गए थे। वेतन रोकने के स्पष्ट निर्देश नहीं होने से कार्रवाई नहीं की गई।
-रमेशचन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) श्रीगंगानगर

संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। हालांकि किसी भी शिक्षक का वेतन काटने की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। संबंधित संस्था प्रधान कार्रवाई करने में सक्षम हैं।
-तेजासिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / सैकड़ों को नोटिस, कार्रवाई एक पर भी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.