scriptबसों में तो लगा दी ‘तीसरी आंख’, बस स्टैंड को भूले | no cctv cameras on bus stand for vigilance | Patrika News
श्री गंगानगर

बसों में तो लगा दी ‘तीसरी आंख’, बस स्टैंड को भूले

केंद्रीय बस स्टैंड पर भीड़-भाड़ रहने से नजर रखना जरूरी

श्री गंगानगरJun 16, 2018 / 07:18 pm

vikas meel

bus stand

bus stand

श्रीगंगानगर.

रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाले इलाके के साथ ही यहां केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं। जबकि यहां भी यात्रियों के साथ छोटी-छोटी वारदात हो जाती है। यही नहीं यहां परिसर में स्थित पुलिस चौक भी सीसीटीवी कैमरे से महरूम है।

खुदा की इबादत में झुके सैकड़ों शीश

एक तरफ तो शहर में छोटे-बड़े व्यवसायियों व दुकानदारों की ओर से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन रोडवेज जैसे बड़े उपक्रम के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तो सालों पहले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शुरू होनी चाहिए थी लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है। । रेलवे स्टेशन के बाद बस स्टैण्ड ऐसा स्थान है, जहां काफी भीड़भाड़ रहती है और यात्रियों को जेब काटने वालों व छीना झपटी की वारदात का भय बना रहता है।

Jordan Murder : राजस्थान में यहां पकड़े गए लॉरेंस गैंग के चार बदमाश, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद

इसके अलावा संदिग्धों पर भी निगरानी की व्यवस्था नहीं है। रोडवेज ने बसों में तो निगरानी के लिए कैमरे लगाए दिए लेकिन बस स्टैण्ड इससे अछूता रहा गया। लोगों का कहना है कि बस स्टैण्ड पर सीसीटीवी कैमरों की कमी तब खलती है जब किसी यात्री का सामान लेकर कोई भाग जाता है और पुलिस उसे तलाशती रहती है। यदि वहां कैमरे लगे हों तो आरोपियों को पकडऩे में आसानी हो जाए।

रेत से दबी फसलें, मैदान की तरह हुए खेत

 

सीसीटीवी कैमरे लगाने को भेजा प्रस्ताव

रोडवेज के मुख्य आगार प्रबंधक मनोज बंसल का कहना है कि बस स्टैण्ड परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के लिए सैटअप लगाने को रोडवेज मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकेंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / बसों में तो लगा दी ‘तीसरी आंख’, बस स्टैंड को भूले

ट्रेंडिंग वीडियो