श्रीगंगानगर.राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड कमीनपुरा में 11 दिसंबर से गन्ना पिराई सत्र शुरू होगा। मिल की प्रबंधन समिति ने बॉयलर की पूजा-अर्चना के साथ अग्नि दी, देकर पिराई सत्र की आधिकारिक शुरुआत की। इस वर्ष गन्ना बुवाई 1900 हजार बीघा क्षेत्र में है और उससे लगभग 34 लाख क्विंटल गन्ना उत्पादन का अनुमान है। यह पिछले 10 वर्षों के औसत के मुताबिक इस मिल को 60 प्रतिशत के हिसाब से करीब 18 से 20 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की उमीद है। इस वर्ष 10 दिन पहले चलेगी मिल पिछले साल गन्ना पिराई सत्र 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और 107 दिनों तक चला था जबकि इस वर्ष यह सत्र 10 दिन पहले शुरू हो रहा है। मिल प्रबंधन का अनुमान है कि इस सीजन में गन्ना पिराई सत्र 130 दिन तक चल सकता है। पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में वृद्धि गन्ना उत्पादन में वृद्धि का मुय कारण इस वर्ष अधिक गन्ना बुवाई है। पिछले वर्ष गन्ना की बुवाई 12,301 बीघा में की गई थी,जबकि इस वर्ष यह 1900 हजार बीघा तक पहुंच गई है। इस वृद्धि से मिल प्रबंधन को पिछले वर्ष की तुलना में 6 लाख क्विंटल गन्ना अधिक मिलने की संभावना है। सर्दी बढऩे पर गन्ना में बढ़ेगी मिठास मिल प्रबंधन ने यह भी बताया कि इस वर्ष गन्ना की गुणवत्ता पिछले वर्ष की तुलना में उतनी अच्छी नहीं है। बावजूद इसके, किसान और मिल प्रबंधन दोनों ही पिराई सत्र की शुरुआत और उत्पादन में वृद्धि को लेकर उत्साहित हैं। गन्ना की जांच में बिक्स में मोढ़ी की 17 से 18 प्रतिशत और बीजू की 13 से 14 प्रतिशत आई थी। सर्दी बढऩे पर गन्ना में मिठास की बढ़ोतरी भी हो रही है। किसानों को पर्चियां जारी मिल के उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार जावला ने बताया कि किसानों को 11 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन 110 पर्चियों के हिसाब से करीब 440 किसानों को गन्ना पर्चियां जारी की हैं। गन्ना अनुबंध पत्र के अनुसार प्रति बीघा मोढ़ी 150 क्विंटल और बीजू 200 क्विंटल तक उत्पादन होने की संभावना है। गन्ना पिराई सत्र की तैयारियां पूरी गन्ना पिराई सत्र 11 दिसंबर से शुरू होगा। मिल प्रबंधन ने इस सत्र के लिए पूजा-अर्चना कर बॉयलर को चालू कर दिया है। मिल प्रबंधन को इस वर्ष औसत साठ प्रतिशत उत्पादन का गन्ना पिराई के लिए मिलने की संभावना है। इससे गन्ना पिराई सत्र सुचारु रूप से चल सकेगा। -प्रदीप कुमार अरोड़ा, कार्यवाहक महाप्रबंधक,राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड।